नई दिल्ली HDFC Bank Hikes MCLR: अगर आप एचडीएफसी बैंक ग्राहक हैं तो ये खबर पढ़कर आपको काफी बड़ा झटका लग सकता है। इस बैंक ने अपने ग्राहकों के कर्ज को और मंहगा कर दिया  है। आपको बता दें बैंक कल यानि कि 7 सितंबर से एचडएफसी बैंक के कुछ चुनिंदा लोन पर बैंक ग्राहकों को अधिक से अधिक ब्याज वसूलेगा। एचडीएफसी बैंक अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट यानि कि एमएलसीआर की दरों में 0.15 फीसदी की दर से इजाफा कर दिया है। ये बढ़ी हुई दरें 7 सितंबर से लागू हो चुकी हैं। इसके बाद ग्राहकों की EMI भी महंगी हो जाएंगी। अब ग्राहकों को HDFC के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर अधिक से अधिक खर्च करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Vivo के तगड़े 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट, यहां से तुरंत करें आर्डर

HDFC Bank का नया एमसीएलआर रेट क्या है?

वहीं एचडीएफसी की MCLR में 0.15 फीसदी की इजाफे के साथ में 8.50 फीसदी पर स्थिर हैं। एक महीने 0.10 फीसदी की दर से इजाफा हुआ है और ये 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी की दर पर आ गया है। 3 महीने का MCLR 10 बीपीएस बढ़कर 8.70 फीसदी से 8.80 फीसदी पर पहुंच गया है। छमाही आधार पर MCLR 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ में 9.05 फीसदी पर पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें- Jio यूजर्स की हुई मौज! 395 रुपये में पाएं 84 दिनों तक फ्री कॉल, मिलेगा साथ 6GB डाटा और कई बेनिफिट

आपके लोन पर कितना बढ़ा MCLR

काफी सारे कंज्यूमर लोन जो कि 1 साल के लिए MCLR से लिंक्ड होते हैं, उनके लिए MCLR में 5 बीपीएस का इजाफा किया गया है। ये 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके अलावा 1 साल और 2 साल के लिए बैंक ने 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिसके बाद ये 9.20 फीसदी से बढ़कर 9.25 फीसदी हो गया है। ये जारी रेट 16 जून से लागू हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...