नई दिल्ली; कई नौकरियों की बात करें तो पेंशन का इंतजाम को खत्म किया गया है। वहीं हमेशा बात करें तो चिंता काफी होती रहती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी तरह की परेशानीि ना हो सके और रिटायरमेंट होने के बाद आपको मासिक वेतन मिलना शुरु हो जाए तो आज से ही निवेश करने की योजना बनाने की जरुरत है।
Advertisement
सरकारी स्कीम में निवेश की बात करें तो काफी आसान माना जा रहा है। और ये काफी सुरक्षित भी समझा जा रहा है। ऐसी ही एक स्कीम को लेकर जानकारी मिल रही है कि जिसमें रोज 200 रुपये तक आप निवेश कर रहे हैं तो योजना की अवधि पूरी होने के साथ आपको 50 हजार रुपये दिया जाएगा।
कौन सी सरकारी स्कीम का मिलेगा फायदा
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
नौकरी पेशा लोगों को लेकर सरकार की तरफ से कई सारी अहम स्कीम चलाया जा रहा है। जिसमें लॉन्ग टर्म निवेश कर रहे हैं तो आपको शानदार रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है। राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) नाम एक शानदार स्कीम मानी जा रही है जिसमें आप निवेश के बाद फायदा ले सकते हैं। राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में long-term तक पैसा जमा किया जाता है। इस सरकारी स्कीम में बात करें तो अगर 200 रुपये रोज वाले हर महीने 6000 रुपये निवेश कर रहे हैं तो 60 साल होने के साथ आपको 50,000 रुपये प्रतिमाह मिलने लगता है।
Advertisement
इस स्कीम की बात करें तो एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2 ये दो तरह के अकाउंट मौजूद होते हैं जिन लोगों का पीएफ जमा किया रहता है वो टियर 1 अकाउंट 500 रुपये जमा करने के बाद खुलवा सकते हैं।
अगर आपकी उम्र 24 साल तक पहुंच गई है तो स्कीम आपको लिए काफी लाभदायक हो सकती है। अगर 24 साल की उम्र में आप NPS अकाउंट खुलवाने की योजना बना रहे हैंृ और हर महीने 6000 रुपये तक निवेश कर रहे हैं तो 60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसे जमा करने की जरुरत हो जाती है।
यानी कि करीब 36 साल इसमें पैसे जमा करना अहम समझा जा रहा है। इसके बाद यह राशि 2,55,2000 रुपये तक पहुंच जाती है। आपकी जमा राशि पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है तो इसकी कुल कॉर्पस वैल्यू 2,54,50,906 रुपये तक पहुंच जाती है।
आपकी मैच्योरिटी इनकम के 40 फीसदी की बात करें तो एनपीएस एन्यूटी खरीद रहा है तब आपके खाते में 1,01,80,362 रुपये जमा कर दिया जाता है। इस पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है तो आपके खाते में कुल जमा राशि करीब 1,52,70,000 तक पहुंच जाती है।