Fake Currency
Fake Currency

नई दिल्ली Fake Currency: अक्सर लोगों को इस बात से चिंता रहती है कि उनकी जेब में कहीं नकली नोट न आ जाए। हाल ही में RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट से इस बात की चिंता जताई है कि नकली नोटों की लगातार घुसपैठ बढ़ रही है। काफी बार मार्केट में भी दुकानदार नोट से पहले चेक करता है। तो हमे गुस्सा आता है। कि हम कौन से नकली नोट लेकर घूम रहे हैं। वहीं बड़े नोट को लेकर अक्सर कंफ्यूजन रहती है। काफी ऐसे लोगों को तो नकली और असली नोट को पहचानने में समस्या आती है तो आजम हम आपको बता रहे हैं कि नकली नोट की पहचान कैसे करते हैं और आरबीआई की गाइडलाइंस क्या है।

इसे भी पढ़ें- Jan Aushadhi Kendra: सिर्फ 5000 रुपये में शुरु होता है ये बिजनेस, सरकार करती है मदद, खूब करेंगे कमाई

आबीआई की गाइडलाइंस

RBI के निर्देशों के अनुसार,, यदि आपको एक ट्रांजैक्शन में चार नकली नोट निकलते है तो नोडल बैंक अधिकारी को महीने के आखिर में पुलिस को रिपोर्ट करना होगा। इसके साथ ही वह जाली नोट भी पुलिस को जमा करें।

एक ट्राजैक्शन में 5 नकली नोट निकलत हैं तो नोडल ऑफिसर को फौरन लोकल पुलिस को सूचित करना होगा। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कराकर इसकी जांच की जाएगी, रिपोर्ट की एक कॉपी बैंक की मेन ब्रांच को सेंड करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Reliance Jio ने निकाले 5 जबरदस्त प्लान, इन फायदों के साथ मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन

इस तरह करें 500 रुपये के नकली नोट की पहचान

  • नोट को सामने की ओर से बाई ओर नीचे दी गई हरी पट्टी के थोड़ा ऊपर दो रंग में 500 लिखा रहता है।
  • हरी पट्टी पर 500 अंक की नई फोटो छपी होती है, जिसे नोट को ऊपर की तरफ झुकाने पर देखा रहता है।
  • नोट पर देवनागरी लिपि में 500 रुपये लिखा होता है।
  • महात्मा गांधी का चित्र नोट के बीच में अंकित होता है।
  • गांधी जी के चित्र पर छोटे लेटर्स में भारत और इंडिया लिखा रहता है।
  • कलर शिफ्ट विंडो वाला सिक्योरिटी थ्रेड, नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है।
  • प्रॉमिस क्लॉज के साथ आरबीआई गवर्नर के हस्ताझर के नीचे और महात्मा गांधी के चित्र के दाई ओर RBI का लोगो बना रहता है।
  • नोट के दाहिने तरफ दिए गए क्रीम वाइट स्पेस में गांधी जी का पोरट्रेट और वॉटरमार्क होता है।
  • नोट के ऊपर बाई तरफ और नीचे दाहीने तरफ बढते हुए फॉन्ट में अंको वाला नंबर पैनल होता है।
  • दाई ओर उसी क्रीम स्पेस में रुपये के सिंबल के साथ कलर चेंजिंग इंक के साथ 500 अंकित होता है।
  • नोट के दाई ओर अशोक स्तंभ अंकित होता है।
  • महात्मा गांधी के पोट्रेट अशोक स्तंभ और उसके बिल्कुल ऊपर काले गोले में अकिंत 500 को थोड़ा उभरा हुई रखा गया है। ताकि देख न सकने वाले लोग इसे छूकर पहचान सकें।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...