नई दिल्ली LIC Policy: आज के समय हर कोई सही जगह पर पैसा निवेश करना चाहता है जिसके कि निवेश किया गया पैसा से अच्छा खासा फंड मिल सकें। अगर आप नौकरीपेशा और बिजनेस मैन हैं तो ये आपके लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात है। क्यों कि वह अपने पैसों को इस तरह से निवेश करते हैं कि जिससे कि रिटायमेंट के समय तक अच्छा खासा पैसा मिल सके। इसमें सबसे भरोसेमंद ऑप्शन LIC है। लेकि आज हम आपको LIC के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- Amrapali को छोड़ Monalisa की जालिम अदाओं को देख Nirahua हुए लट्टू, यूट्यूब पर मचा हड़कंप
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
जल्दी से जानें क्या है ये पॉलिसी
Advertisement
बता दें LIC की इस पॉलिसी का नाम बीमा रत्न प़लिसी (LIC Bima Ratna Policy) है। ये एक नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कि गारंटी के साथ बोनस देता है। बता दें इस पॉलिसी में सिर्फ 5 साल निवेश कर 50 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं। पॉलसी में जमा की गई रकम दस गुना है।
इस पॉलसी को लेने के लिए पॉलिसी होल्डर के पास 5 लाख रुपये तक की राशि होनी चाहिए और इस पॉलिसी में पैसा लगाने की कम से कम आयु 90 दिन और अधिकतम 55 साल की है। इस स्कीम में आप महीने के हिसाब से, 3 महीने में, 6 महीने की किस्त पर निवेश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सबकी बत्ती गुल करने VIVO कंपनी ने लॉन्च किया नया फोन, लुक देख लड़कियां करेंगी वाह- वाह! जानें डिटेल
इतने सालों के लिए ले सकते हैं पॉलिसी
इस पॉलसी में निवेश करने का समय 15 साल, 20 साल, 25 साल है। इस पॉलिसी में कम समय के लिए प्लान ले सकते हैं। जैसे कि 15 साल वाली पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर्स को 11 साल के लिए निवेश करना होता है वहीं 20 साल वाली पॉलिसी में 16 साल तक प्रीमियम जमा करना होता है।
LIC की इस पॉलिसी में निवेशक को बेहतर रिटर्न मिलता है। यदि निवेशक 15 साल की पॉलिसी में 5 लाख रुपये जमा करता है तो उसको 9 लाख रुपये मिलते हैं। इस पॉलिसी में कम से कम 5 हजार रुपये मासिक निवेश कर सकते हैं जो कि करीब 166 रुपये हर रोज की सेविंग के आधा पर है।
इसे भी पढ़ें- मुंबई के आजाद मैदान के बाहर गोलगप्पे बेचने से लेकर, IPL के शतकवीर बनने तक की यशस्वी की कहानी
LIC की ये पॉलिसी उन लोगों के बेहतर विकल्प साबित होती है जो कि गारंटी के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं वहीं इस पॉलिसी की कम राशि वाली प्रीमियम का खुद ही पेमेंट कर सकते हैं। ये पॉलिसी सेविंग के साथ में सिक्योर विकल्प बनती है।