7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन सैलरी में होगी 96,000 रुपये की बढ़ोतरी

Vipin Kumar
7th pay commission
7th pay commission
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है, जिसकी चर्चा अभी से तेजी से चल रही है। सरकार की ओर से एक नहीं बल्कि दो-दो गिफ्ट देने की बात की जा रही है। महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के साथ-साथ फिटमें फैक्टर को लेकर भी चौंकाने वाला ऐलान किया जाना संभव माना जा रहा है।

Advertisement

अगर केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की जाएगी तो फिर बेसिक सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है, जिसका फायदा करीब सवा करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलेगा। यह फैसला आम बजट पेश होनेक के बाद जल्द ही लिया जा सकता है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 10 फरवरी तक का दावा किया जा किया जा रहा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप
  • फिटमेंट फैक्टर में हो सकती है मोटी बढ़ोतरी

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से अपना फिटमेंट बढ़ाने की मांग लंब समय से कर रहे हैं, जिन्हें सरकार की ओर से लगातार आवश्वासन दिये जा रहे हैं। कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाए। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस पर अपनी मुहर लगा सकती है। फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा दिया जाता है तो फिर न्यूनतम बेसिक सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये पहुंच जाएगा।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों को सैलरी में बंपर इजाफा दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो तय माना जा रहा है। इससे सालाना करीब 96,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

  • जानिए क्या होता है फिटमेंट फैक्टर

आप अगर अभी जॉब पर लगे हैं तो फिर आपको फिटमेंट फैक्टर के बारे में जानना जरूरी होगा कि आखिर क्या होता है। दरअसल फिटमेंट फैक्टर एक कॉमन वैल्यू है, जिसका प्रयोग कर्मचारी की कुल सैलरी तय करने के लिए किया जाता है। इसे बैसिक सैलरी से गुणा किया जाता है।

अभी कॉमन फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत है। इसका मतलब यह है कि अगर 4200 ग्रेड पे में किसी कर्मचारी का बेसिक पे 15,500 रुपये तय किया जाता है। इसका टोटल टो पे 15,500×2.57 यानी 39,835 रुपये माना जाता है।

  • सरकार महंगाई भत्ते में भी कर सकती है बढ़ोतरी

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के डीए में बढ़ोतरी कर सकती है जिसका फायदा करीब सवा करोड़ लोगों को होना तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होना संभव माना जा रहा है। यह फिटमेंट फैक्टर के बाद दूसरा गिफ्ट होगा।

अगर डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया जाता है तो फिर यह 42 फीसदी हो जाएगा। वैसे कर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है। जानकारी के लि बता दें कि सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से लागू की जाती है। सरकार दो का पैसा दो 6 महीने की किस्त में भुगतान करती है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारी लंबे समय से बकाया डीए एरियर की भी मांग कर रहे हैं, जिसपर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।