7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, आ गए नए आंकड़े, 1 जुलाई से DA में होगी इतनी बढ़ौतरी

Web Desk
7th Pay Commission Latest News
7th Pay Commission Latest News
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Hike: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल यह बड़ा अपडेट महंगाई भत्ते के लिए है। इसके बाद करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को बेहद ही फायदा होगा। बता दें कि सरकार ने इससे पहले जनवरी में डीए (DA) पर फैसला लिया था, जो कि 27 मार्च को ल‍िया गया था। 1 जनवरी के बाद से कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए (DA) बढ़कर मिलने लगा है। अब अगला भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- KTM और Royal Enfield का सफाया, Yezdi ने सस्ते में लॉन्च की Adventure बाइक

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

फरवरी में गिरने के बाद मार्च में बढ़ा आंकड़ा

Advertisement

बता दे कि लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ने 28 अप्रैल को AICPI इंडेक्स आंकड़े जारी किए हैं। जारी आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि ये आंकड़े फरवरी में गिर गए थे, लेकिन मार्च में फ‍िर से बढ़ गए। हालांकि फरवरी 2023 में इनमें गिरावट दर्ज की गई है। अब आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि डीए (DA) में इजाफा 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

मार्च में चढ़ा AICPI इंडेक्स

दिसंबर 2022 में तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर मार्च 2023 में जनवरी के महंगाई भत्ते की घोषणा की गई थी। पर जुलाई के महंगाई भत्ते की घोषणा जनवरी से लेकर जून 2023 तक के आंकड़े को आधार मानकर की जाएगी। जनवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 132.8 प्‍वाइंट रहा था। इसके बाद फरवरी में इसमें गिरावट आई और 132.7 अंक पर पहुंच गया। मार्च में इसमें दोबारा उछाल आया और यह बढ़कर 133.3 अंक पर पहुंच गया।

46 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता

AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता जुलाई में 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। वैसे मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 42 फीसदी मिल रहा है। अब ये बढ़कर 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। यह 1 जुलाई से लागू होगा। हालांकि इसका ऐलान सितंबर में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस करेगी बजरंग दल को बंद तो पीएम मोदी हुए आगबबूला, कर्नाटक में दिया हैरान करने वाला बयान

किसकी तरफ से जारी होते हैं आंकड़े

बता दें कि AICPI इंडेक्स के आधार पर ही महंगाई भत्‍ते में कितना इजाफा होगा यह तय होता है। लेबर मिनिस्‍ट्री (Labour Ministry) की तरफ से हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े जारी किए जाते हैं। यह इंडेक्‍स 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है।

Share this Article