India Pakistan Attack: मिट्टी में मिलेगा पाकिस्तान! लाहौर से कराची तक भारत ने मचाई तबाही, इतने आतंकी ढेर, जानें

India Pakistan Attack: पाकिस्तान (pakistan) के लिए गुरुवार की पूरी रात कयामत की रात रही. भारतीय सेना (indian force) ने […]

missile attack

India Pakistan Attack: पाकिस्तान (pakistan) के लिए गुरुवार की पूरी रात कयामत की रात रही. भारतीय सेना (indian force) ने उसके बड़े शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए. सेना की कार्रवाई में जम्मू में 7 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (jaish e mohmmad)  के बताए जा रहे है. मिले इनपुट के अनुसर, लगभग 10 से 12 की संख्या में घुसपैठ की साजिश कर रहे थे, जिसे सेना ने धाराशायी कर दिया.

पाकिस्तान (pakistan) ने घात लगाकर जम्मू एयरपोर्ट, जैसलैमेर, पठानकोट सहित कई बड़े शहरों पर मिसाइलें दागी, लेकिन भारतीय वायु सेना (indian air force) ने एयर डिफेंस सिस्टम से उन्हें नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं पाकिस्तान का एफ 16 भी मार गिराया. अब पाकिस्तान (pakistan) बैकफुट पर नजर आ रहा है.

सांबा सेक्टर में जैश के 7 आतंकी मारे गए

जम्मू के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. सांबा सेक्टर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसे नाकाम कर दिया. जानकारी की मानें तो आतंकियों की संख्या 10 से 12 बताई जा री है, जिनमें 7 को ढेर कर दिया.

भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट

पाकिस्तान ने घात लगाकर कई शहरों में मिसाइलें दागनी शुरू की तो भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उसकी बड़ी संख्या में मिसाइलों को बेजान बना दिया. प्रशासन ने जम्मू-पठानकोट, राजौरी, श्रीनगर सहित कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया. प्रशासन ने खिलाड़ियों पर पर्दे डालकर दूरी बनाने की सलाह दी.

पुंछ में लगातार हमले

पाकिस्तानी सीमा से भिड़े पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने पूरी कायरता का परिचय दिया है. पुंछ में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने गोलीबारी की है, जहां कई लोगों के घाय होने की खबर है. हालांकि, पाकिस्तान की कायरता का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. तड़के सुबह तक सीमा पार से गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रही.

ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान

पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर से घबराया हुआ है. भारतीय सेना ने हवाई हमले कर पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खाक कर दिया. इसमें बड़ी संख्या में आतंकियों की मौत होगी. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर का परिवार भी मारा गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *