नई दिल्ली: जुलाई का महीना चल रहा है। जिससे एक हफ्ता बीतने को है। तो वही लोगों को बैंक से जरूरी ऐसे कई कामकाज होते हैं जो करने जरूरी होते हैं। अगर आप बैंक जाते हैं। जिससे बैंक बंद मिलता है तो आपको भारी परेशानी हो सकती है। आपको बैंक जाना है, तो पहले चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुला है या नहीं।

आप को बता दें कि RBI की वेबसाइट ने  बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिससे यहां हम आपको बैंकों की छुट्टी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। आप को बता दें कि लोगों को सरकारी ऑफिस में ऐसे कई काम होते हैं, जो समय पर नहीं कराते हैं लाभ नहीं मिलता है। आप के लिए छुट्टियों की सूची जानना जरुरी है।

आप को बता दें कि 6 जुलाई 2024 को शनिवार के दिन MHIP Day के मौके पर आइजोल में बैंक बंद है। वहीं, 7 जुलाई 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है, आप के लिए ध्यान देने वाली बात यह हैं कि, बैंक बंद रहने का अगले हफ्ते भी जारी रहेगा. कुछ राज्यों में आगामी 8 और 9 जुलाई (सोमवार और मंगलवार) को भी बैंक बंद है, जिससे यहां पर आप के लिए बैंक छुट्टियों की सूची बता रहे है।

जुलाई में इतने दिन बैंक रहेगें बंद

  • 8 जुलाई 2024: कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद।
  • 9 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद।
  • 13 जुलाई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों में छुट्टी।
  • 14 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी है।
  • 16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद ।
  • 17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद ।
  • 21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी है।
  • 27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी है।
  • 28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी है।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...