नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते साल 2020 में एक ओर ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, लेकिन दूसरी तरफ कुछ कंपनियां ऐसी भी जिनकी बिक्री में रफ्तार देखने को मिली। बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार सोनालिका ने फरवरी 2021 की रिपोर्ट पेश की है।
कंपनी ने बाजार में अपनी दमदार मौजूदी दर्ज करते हुए 11 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सोनालीका ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच 1,06,432 ट्रैक्टरों की भारतीय बाजार में बिक्री की।
अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के मुकाबले कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में 35.5 फीसदी की भारी बढ़ दर्ज की गई। इसके अलावा अगर पिछले महीने की बात करें, तो फरवरी 2021 में सोनालीका ने कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री की। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 9,650 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।
- जनवरी में बिके थे इतने ट्रैक्टर
सोनालीका ने जनवरी 2021 में कुल 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा थी। वहीं, भारतीय बाजार में कंपनी ने जनवरी 2021 में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 की तुलना में 46 फीसदी ज्यादा थी।
- देश पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
इससे पहले Sonalika ने भारतीय बाजार में पिछले साल दिसंबर महीने में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया था, जिसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई।कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का नाम इटाइगर इलेक्ट्रिक रखा। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे यूरोप में डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे है। Tiger Electric एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है।
Tiger Electric में IP67 कम्प्लायंट वाली 25.5 किलोवॉट नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे रेगुलर होम चार्जिंग की मदद से 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग की मदद से ग्राहक इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।