Hero Vida V1: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को लॉन्च कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम में हीरो के नाम का प्रयोग नहीं होता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो कंपनी के अंतर्गत आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है। चलिए जानते हैं आखिर हीरो अपने नाम से लेफ्ट हो कि स्कूटर को क्यों नहीं लांच कर सकता है।

यह भी पढ़ें:-बेहद किफायती कीमत के साथ बाजार में आया धाकड़ Electric Scooter, 3 सेकंड में ही करने लगती हवा में बातें

Hero का इतिहास

हीरो मोटर कॉर्प की स्थापना बृजमोहन लाल मुंजाल ने की थी। इसे सबसे पहले साइकिल बनाने की कंपनी की तरह शुरू किया गया थ। लेकिन बाद में बृजमोहन मुंजाल ने होंडा के साथ हाथ मिलाकर हीरो होंडा नाम से टू व्हीलर कंपनी बनाई। बृजमोहन मुंजाल ने अपने तीन भाइयों संघ इस कंपनी को बनाया था और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को अपने तीन भाइयों में बांट दिया।

आज के समय में हीरो मोटर कॉर्प (Hero Motocorp) के मालिक बृजमोहन मुंजाल के बेटे पवन मुंजाल है। इसी कंपनी के तहत हमे Splendor और Xtreme जैसी बाइक देखने को मिलती है। वही हीरो के इलेक्ट्रिक विंग के मालिक बृजमोहन लाल के भतीजे विजय मुंजाल है।

इस समय आप सड़क पर हीरो की बहुत से इलेक्ट्रिक की स्कूटर देखते होंगे। इसमें ऑप्टिमा (Optima CX और HX) प्रमुख है। यह सभी विजय मुंजाल के अंतर्गत आने वाली हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर है। लेकिन कल जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है वह पवन मुंजाल के कंपनी हीरो मोटर कॉर्प के अंतर्गत आने वाली सब कंपनी Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

जब पहले ही विजय मुंजाल की कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के नाम से बाजार में स्कूटर्स बेच रही है ऐसे में हीरो मोटर कॉर्प द्वारा हीरो का नाम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है। ऐसा करने पर हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ लीगल कार्रवाई हो सकती है।

इसीलिए पवन मुंजाल ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए विदा (Vida) कंपनी की स्थापना की और इसके अंतर्गत कल पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को लॉन्च किया है।

Vida V1 के फीचर्स और कीमत

कल वीराने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 Pro और V1 Plus को लॉन्च किया है जहां V1 प्लस एक बार फुल चार्ज होने पर 143 किलोमीटर का रेंज देती है, वही V1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक का सफर तय करती है।

इसके अलावा दोनों ही स्कूटर में कुछ खास फर्क नहीं है। इसकी कीमत 1.45 लाख से शुरू होकर 1.59 लाख तक जाती है। फिलहाल ग्राहक इसे 2499 रुपए देखकर बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

 

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...