Best 300cc Cruiser Bikes: भारत में अब कंप्यूटर बाइक्स के साथ-साथ पावरफुल क्रूजर बाइक को भी काफी पसंद किया जाता है। इसलिए अभी सेगमेंट में कई बाइक कंपनियां अपना सिक्का जमा चुकी हैं इसमें Royal Enfield के अलावा Jawa, Honda, Yezdi, KTM, Bajaj के बाद Triumph और Harley Davidson भी आ चुकी है। लेकिन इन सभी में से ऐसी पांच कौन सी बाइक है जो आपको खरीदनी चाहिए आज इस आर्टिकल में हम इसी की जानकारी देने वाले हैं।

सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो अगस्त 2023 में रॉयल एनफील्ड के 63883 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इस आंकड़े के साथ यह इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बाइक कंपनी बन चुकी है। रॉयल एनफील्ड के पास 85 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें इसकी टॉप सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के पिछले महीने 26118 यूनिट की बिक्री हुई है और यह कंपनी के सेल में 37 फ़ीसदी के हिस्सेदारी रखती है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आती है। जिसके कुल 14161 यूनिट की बिक्री हुई है। पिछले साल अगस्त के महीने में हंटर के 18197 यूनिट बिके थे और इस साल इसकी बिक्री में 21 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं जुलाई के मुकाबले अगस्त में उसकी बिक्री 20% से कम हुई है। लेकिन फिर भी यह सेगमेंट की काफी अच्छी बाइक मानी जाती है।

तीसरे नंबर पर हमें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 देखने को मिली है। हालांकि कंपनी ने इसके नए मॉडल को लांच किया है जिसके कारण पिछले महीने इसकी बिक्री 12604 यूनिट्स की थी। जो पिछले साल के मुकाबले 65% ज्यादा है। आपको बता दें कि पिछले साल इसके 7618 मिनट की बिक्री हुई थी।

चौथे स्थान पर भी रॉयल एनफील्ड की मेटियोर ने कब्जा कर रखा है। इसके 8626 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के मुकाबले 7.86 प्रतिशत कम है।

अब आते हैं लिस्ट के आखिरी बाइक पर तो यहां हमें रॉयल एनफील्ड से अलग नाम देखने को मिलता है। यहां होंडा CB350 ने अपना कब्जा किया है। अगस्त 2022 में इस बाइक के कुल 3714 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो अगस्त 2023 में 7% से घटकर 3457 यूनिट ही रह गई है। लेकिन फिर भी होंडा के दमदार इंजन के कारण लोग इसे खरीदना काफी पसंद करते हैं।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...