Best 5 Adventure Bikes: भारत में हाल ही में एडवेंचर बाइक की बिक्री काफी ज्यादा बड़ी है। लोग अब बाइक राइडिंग को एक शौक की तरह देख रहे हैं। यही कारण है कि समय समय पर वह ग्रुप बना ट्रिप पर जाते रहते हैं और ट्रिप के लिए एडवेंचर बाइक से अच्छी कोई बाइक हो ही नहीं सकती है। यह उबर खाबर रास्ते पर काफी आराम से चलती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन एडवेंचर बाईक्स के बारे में बताने वाले हैं।

KTM 390 Adventure

नई लांच हुई केटीएम 390 एडवेंचर में आपको 373 सीसी का इंजन मिलता है। यह ऑफ रोड के लिए बहुत ही बेहतरीन बाइक है। इसमें काफी आरामदायक सस्पेंशन और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दी गई है। भारत देश की कीमत 3,37,000 से शुरू होती है।

BMW R1250 GS

इसके बाद बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस यह बीएमडब्ल्यू की प्रीमियम बाइक में से एक है। इसमें 1250 सीसी का इंजन मिलता है और इस लिस्ट में यह सबसे दमदार और महंगी बाइक है। इसमें एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। अगर आप यह बाइक लेकर रोड पर निकलेंगे तो सभी सिर्फ आपको ही देखेंगे। इसकी कीमत 22 लाख 50 हजार है। हालांकि यह बाइक आम आदमियों के लिए तो नहीं है लेकिन आप चाहे तो उसे कंसीडर कर सकते हैं।

Royal Enfield Himalayan 350/411

इसके बाद सबकी चहेती रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 भी इस लिस्ट का हिस्सा है। यह लॉन्च तो नहीं हुई है लेकिन बहुत ही जल्दी भारतीय बाजार में अपना करिश्मा दिखाएगी। इसका छोटा वर्जन हिमालय 350 फिलहाल आपको शोरूम में मिल जायेगा। जो काफी जबरदस्त पावर जेनरेट करता है। यह एक काफी आरामदायक बाइक है जिसकी कीमत 2.11 लाख से शुरू होती है।

Suzuki V Strom 650XT

चौथे नंबर पर सुजुकी व-स्ट्रोम 650 एक्सटी बाइक है। यह एक नए लुक में आने वाली एडवेंचर बाइक है जिसकी खूबसूरती लोगों का मन मोह रही है। युवाओं को इस बाइक का स्टाइल और पावर दोनों ही काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। यह एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ आती है। जो राइट में आपकी मदद करेगी भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.88 लाख है।

Hero XPulse 200

अब अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप इस एडवेंचर बाइक को खरीद सकते हैं। Hero XPulse में आपको 200 सीसी का इंजन मिलता है। यह इस लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी कीमत 1.38 लाख है। एडवेंचर के के लिए यह बाइक काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि यह किसी भी रास्ते पर बेहद ही आराम से चल सकती है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...