नई दिल्ली: Affordable 7 seater MPV. इंडियन मार्केट में लोगों का कार खरीदने का एक नहीं कई वजह होती हैं। जिससे तगड़ी रिसर्च करके अपने लिए बेस्ट बजट और माइलेज फीचर्स के मामले में ध्यान में रखते हुए लोग अपने लिए कार खरीदते हैं। ऐसे में आपके लिए यहां पर बड़ी फैमिली यानी की सेवन सीटर एमपीवी के बारे में जानकारी ले हैं। जो कम कीमत में माइलेज में खास है। हम नें यहां पर मार्केट की खास एमपीवी की जानकारी दे रहे हैं।
अगर आप बहुत ही सस्ते कीमत में कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जिसे आप कई कामों में शहरों,कस्वों या गांव में प्रयोग करना चाहते हैं तो ये डिटेल्स काफी खास होने वाली है। यहां पर आप के लिए 5 सीटर से लेकर 7 सीटर तक लो कीमत और ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
मारुति ईको माइलेज 27 किलोमीटर तक
वही 5 सीटर में मारुति ईको आती है, कंपनी इसमें फिटेड सीएनजी दे रही है इसमें 5 सीटर का ऑप्शन मिलता है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 7.46 लाख रुपये है। इसका माइलेज एक किलो सीएनजी में 27 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
मारुति एक्सएल माइलेज 26 किलोमीटर तक
अगर आप इससे ज्यादा बजट को खर्च करना चाहते हैं तो 6 सीटर में मारुति की एक्सएल 6 खास ऑप्सन है। कंपनी ने इसे मारुति थोड़ा लग्जरी बनाया है। इसके एक ही Zeta MT वेरिएंट में सीएनजी मिलती है। कार की कीमत 14.56 लाख रुपये ऑन रोड है। यह एक किलो सीएनजी में करीब 26 किलोमीटर तक जा सकती है।
मारुति अर्टिगा माइलेज 26 किलोमीटर तक
देश में दशकों से टूर और ट्रवेल्स के काम यूज की जाने वाली अर्टिगा भी खास ऑप्सन है, ये एक 7 सीटर एमपीवी है। इसकी कीमत थोड़ी कम रखी गई है। इसकी कीमत 12.41 लाख रुपये ऑन रोड से लेकर 13.66 लाख रुपये ऑन रोड तक है। इसके 2 ही वेरिएंट में सीएनजी मिलती है. जोकि VXI (O) और ZXI (O)हैं। यह एक किलो सीएनजी में करीब 26 किलोमीटर तक जा सकती है।