टाटा मोटर्स, हुंडई से लेकर बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज तक 17 ऐसी कारें लॉन्च होने जा रही है,जिन्हें देख आप भी दंग रह जाएंगे

Vikram Singh
17 suv cars
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

जल्द साल 2023 का आगाज होने वाला है. ज्यादातर लोग नए साल में नई शुरुआत करते हैं. नई गाड़ियां खरीदते हैं. नई कार खरीदते हैं. जो लोग कार के शौकीन हैं और नए साल में अपनी कार में घूमना चाहते हैं, उनके लिए ये जानना जरूरी है कि साल 2023 में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होंगी और कब उसको कस्टमर घर ले जा सकते हैं. तो चलिए आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं.

Advertisement

 

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Bentley Bentayga EWB

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

कब आएगी 2023 के अंत में

Advertisement

इंजन 4.0 लीटर पेट्रोल

अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए

 

BMW X1

कब आएगी 2023 के अंत में

इंजन 1.5 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल

अनुमानित कीमत 45 लाख से 50 लाख के बीच

 

CITROEN C3 SEATER

कब आएगी 2023 के अंत में

इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल

अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए

 

FORCE MOTORS GURKHA 5-DOOR

कब आएगी 2023 के शुरुआत में

इंजन 2.6 लीटर डीजल

अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए

 

HONDA MIDSIZE SUV

कब आएगी अप्रैल 2023

इंजन 1.5 लिटर पैट्रोल

संभावित कीमत 16 लाख से 18 लाख रुपए

 

HYUNDAI MICRO SUV

कब आएगी मई 2023

इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल

अनुमानित कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपए

 

HYUNDAI CRETA FACELIFT

कब आएगी मीड 2023

इंजन 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल 1.5 लीटर पेट्रोल 1.5 लीटर डीजल

अनुमानित कीमत 11 लाख से 19 लाख रुपए

 

KIA SELTOS FACELIFT

कब आएगी मीड 2023

इंजन 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल 1.5 लीटर पेट्रोल 1.5 लीटर डीजल

संभावित कीमत 12 लाख से 20 लाख रुपए

 

LAND ROVER DEFENDER 130

कब आएगी 2023 की शुरुआत में

इंजन 3.0 लीटर पेट्रोल 3.0 लीटर डीजल

अनुमानित कीमत 1.3 करोड़ से 1.4 करोड़ रुपए

 

LEXUS RX

कब आएगी जनवरी 2023

इंजन 2.5 लीटर पेट्रोल

अनुमानित कीमत 1.2 करोड़ रुपए

 

MARUTI SUZUKI JIMNY

कब आएगी अगस्त 2023

इंजन 8.5 लीटर पेट्रोल

अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए

Share this Article