Tata Tiago EV: देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टाटा मोटर्स का राज है। कॉण्य इसके लिए लगातार अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में पेश करती रहती है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के बारे में जानकारी देंगे।
इस कार को कंपनी ने अभी हाल ही में बाजार में उतारा है और यह काफी सफल भी रही है। अगर आपकी योजना भी इस कार को अपना बनाने की है तो आज हम आपको इस कार की कीमत, बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें:-Car खरीदने से पहले देखें ये 3 जरूरी फीचर्स, एक्स्ट्रा पैसे देकर भी खरीदें सिर्फ ऐसी कारें
Tata Tiago EV का बैटरी पैक और पावर
कंपनी ने अपनी आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) में दो बैटरी ऑप्शन क्रमशः 19.2 kWh और 24 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक उपलब्ध कराती है। वहीं चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें चार चार्जिंग विकल्प भी दिए गए हैं। जिसमें पहला विकल्प 15A सॉकेट चार्जर, दूसरा विकल्प 3.3 kw AC स्टैंडर्ड चार्जर, तीसरा विकल्प 7.2 kw AC होम फास्ट चार्जर और चौथा विकल्पडीसी फास्ट चार्जर है।
इस कार के रेंज के लेकर कंपनी का दावा है कि 19.2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 250 किलोमीटर का ड्राइव रेंज दिया गया है। वहीं 24 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में कंपनी 315 किलोमीटर की ड्राइव रेंज उपलब्ध कराती है। इस कार के रेंज को ARAI से सर्टिफाइड भी कराया गया है।
Gold Price Today: रॉकेट की तरह आसमान चढ़े सोने के दाम, घर में शादी तो जल्द करें खरीदारी, जानिए क्यों
सिलेंडर की महंगाई से कटा पीछा, सरकार देगी हर महीना इतने रुपये सब्सिडी, ऐलान सुन झूमे लोग
यह भी पढ़ें:-मात्र ₹40,000 देकर इस कार से करें शान की सवारी, कीमत है बेहद कम, मिलते हैं मंहगी एसयूवी जैसे फीचर्स
Tata Tiago EV के फीचर्स और कीमत
इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जिनमें टेम्प्रेचर सेटिंग, एसी ऑन ऑफ रिमोट, कार लोकेशन ट्रैकिंग जियो फेंसिंग, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक, ड्राइविंग स्टाइल एनालिटिक्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
रियल टाइम चार्ज स्टेटस, 8 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने बाजार में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को 8.49 लाख की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये रखी गई है।