मंहगे पेट्रोल से कट गया पीछा! मात्र 210 रु के खर्च में महीने भर दौड़ाए डेली 100km URBN e-Bike, देखें कीमत और खासियत 

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से लोगों की लाइफ लाइन बन हो गयी है। मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर, साइकिल और कारें मौजूद है। इस कड़ी मे मोटोवोल्ट मोबिलिटी कंपनी ने तहलका मचा दिया है। कंपनी ने एक धाकड़ रेंज के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। कर दिया।तू चले इसकी डिटेल में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें- नए लुक और अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Swift, फीचर्स भी मिलेंगे अपडेटेड, जानें डिटेल

इस खास नोट से कमाएं 3 लाख रुपए, इसकी खासियत बनाती है ये बहुत ही रेयर

आज के ईवी मार्केट गुलजार है, लोगों के लिए कई ईवी खास रेंज में मौजूद है।  आज हम आपको जिस ई-बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, इसमें आपको तीनों ही चीजे मिल जाएंगी। मोटोवोल्ट मोबिलिटी भारतीय बाजार में स्टाइलिश ई-बाइक्स URBN e-Bike के बारे में। जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

आप को बता दें कि मोटोवोल्ट मोबिलिटी URBN e-Bike की कीमत कीमत 49,999 रुपये से लेकर 54,999 रुपये है।

URBN e-Bike के पावर 

वही मोटोवोल्ट मोबिलिटी पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो URBN e-Bike में बीएलडीसी मोटर दी गई है जो कि 35-40 Nm का टॉर्क जनेरट करती है। सबसे खास बात यह है कि इसमें दी गई बैटरी रिमूवेबल है यानी कि उसके आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।

URBN e-Bike की बैटरी और रेंज

बैटरी का बात की जाए तो इस ई-बाइक में 16Ah और 20Ah कैपेसिटी वाली Li-ion बैटरी दी गई है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह बैटरी सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 120km की दूरी तय कर सकती है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में स्प्रिंग ऑपरेटिड सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक कॉयल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं।

वही टॉप स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम  के मामले में बात करें तो, स्पीड की बात की जाए तो यह ई-बाइक 25kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। इस बाइक में लॉकिंग के साथ फ्लिप सीट दी गई है। यह ई-बाइक सिर्फ 10 सेकेंड में 25 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 20 इंच के व्हील दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम  के तौर पर ई-बाइक में फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Share this Article