मार्केट में आ गई RTO से अप्रूव Electric Hero HF Deluxe, 200km रेंज के साथ कीमत है सिर्फ इतनी

Ajeet Kumar
Electric Hero HF Deluxe

नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अपने लिए खास गाड़ी को खरीदने की चाहत रखता है। हाल के महीनों एक बड़ा ट्रेंड देखा गया है कि लोग पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ कर ईवी की ओर जा रहे हैं, जिसके पीछे की वजह कम खर्च में ज्यादा रेंज मिलना है। ऐसे में आप भी कम कीमत में धाकड़ रेंज वाली कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर जान सकते हैं। ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो कम कीमत में आप की हो सकती है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

दरअसल आप को बता दें कि मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियां धड़ल्ले से लॉन्च हो रही है, जिससे ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ईवी खरीदने के लिए मिल जाएगी। वही ऐेस कई लोग हैं जो कम कीमत में ईवी की खरीददारी करना चाहते हैं। ऐसे में आप के लिए यहां पर हम लाए हैं। सिर्फ 37 हजार में हीरो स्प्लेंडर बाइक को कैसे ईवी जैसा बनाया जा सकता है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

आप को बता दें कि मार्केट में इस समय कई कंपनी अपने ईवी को लेकर काम कर रही जिससे लोगों के लिए अच्छी बात है, ऐसे ग्राहकों जो नई ईवी को खरीदना नहीं चाहते हैं बल्कि मौजूद गाड़ी को ईवी में अपडेटा करना चाहते हैं तो ये भी आज के समय में मुमिकन है।

इसी क्रम में अब Electric Hero HF Deluxe के लिए भी कन्वर्जन किट को जारी कर दिया गया है। ऐसे धांसू रेंज के साथ अपनी पसंदीदा Electric Hero HF Deluxe को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करा सकते हैं।

GoGo A1 कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर बाइक के लिए कन्वर्जन किट को तैयार किया है। अब यही कंपनी Hero HF Deluxe के लिए कन्वर्जन किट को तैयार करने का काम कर रही है। जल्दी ही इस किट को कंपनी RTO को अप्रूवल के लिए भेजेगी। इस किट को लगाने के बाद आप अपनी बाइक को बैटरी के जरिये चला सकते हैं।

Electric Hero HF Deluxe 150 से 200 किमी की रेंज

Hero HF Deluxe में एक बार कन्वर्जन किट के साथ एक मोटर भी फिट किया जाएगा। जिसकी क्षमता 2kw की होगी। इसमें इंजन के स्थान पर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट होगी। इसके साथ में कुछ एसेसिरीज भी होंगी। बाकी की चीजों के लिए Hero HF Deluxe के पार्ट ही रहेंगे।  एक बार बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद आपकी बाइक 120 से 150 किमी तक की रेंज दे सकेगी। हालांकि आप को बता दें कि Electric Hero HF Deluxe की रेंज बैटरी पैक से निर्धारित होती है, जिससे आप इसमें बड़ी कैपेसिटी का बैटरी पैक को लगवा सकते हैं।

Share this Article