नई दिल्ली:Mahindra Thar 5 Door: एक समय था जब कार सेगमेंट में कम ही गाड़ियों को पसंद किया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है हर कंपनी की लगभग हर सेगमेंट में जैसे की सेडान, हैचबैक, एसयूवी, ऑफरोड फोर बाई फोर में कार गाड़ियां मौजूद है। वही महिंद्रा थार का नया अवतार आने वाला है। कंपनी के आने वाली एसयूवी का एसपी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसे अब बताया जा रहा है कि गाड़ी की टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आने वाले कुछ महीनों में लांच किया जा सकता है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार एसयूवी को किसी परिचय देने की जरुरत नहीं है। कंपनी की ये गाड़ी काफी चर्चा में रहती है, अब कंपनी अपने इस मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी के नए 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयार है। वही कई बार इसSUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, हालांकि ये एसयूवी कैमोफ्लेज़ कवर थी, लेकिन फिर ग्राहकों के लिए कई जरुरी डीटेल्स सामने आई है, सामने आई फोटोज में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ी तमाम जानकारियां यहां पर आप को बताने जा रहे हैं।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
Mahindra Thar 5 Door का इंजन
रिपोर्ट में सामने आई जानकारी में महिद्रा थार के थ्री-डोर मॉडल के समान ही इसके 5-डोर मॉडल में भी कंपनी टू-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा। कंपनी पहले की तरह 5-डोर मॉडल एसयूवी को 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।
वही टेस्टिंग नजर आई फोटोज में इंटीरियर में देखा जा सकता है कि इसमें 4X4 लीवर नहीं मिलने वाला है, इससे ये साफ है कि, 5-डोर वर्जन टू-व्हील/रियल व्हील (4X2) ड्राइव वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।
वही जानकारी का मानना है कि 5 डोर वर्जन में रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट को शामिल किए जाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये वाहन की कीमत को कम रखने में मदद करेगा। जिससे ग्राहकों के लिए ये अच्छी बात होने वाली है।हालांकि अभी Thar 5 Door के इंजन और पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
Mahindra Thar 5 Door के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
वही फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के मामले में ये गाड़ी पहले की तरह और भी दमदार होने वाली है। इसमें नया इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, सन ग्लॉस होल्डर जैसे फीचर्स भी दिया जाए। जानकारी के लिए आप को बता दें ये खासियतें मौजूदा थ्री-डोर में देखने को नहीं मिलता है। इसके साथ ही बड़े व्हीलबेस के चलते इसके सेकेंड-रो यानी कि दूसरी पंक्ति में आपको बेहतर स्पेस मिलने की उम्मीद है।
Mahindra Thar 5 Door की लॉन्चिंग
ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar 5 Door के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, कंपनी पिछले बार की तरह ही ऐसे महीनें में लॉन्च करने वाली है, जिससे अधिक से अधिक से Mahindra Thar 5 Door को चर्चा मिले।