महिन्द्रा स्कॉर्पियो और थार को फेल करने आ रही नई Bolero Power Plus, देखें पहली बार सामने आई ये डीटेल्स

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: New Bolero Power Plus 2022 coming Soon. भारतीय बाजार में धांसू ऑटो मकेर कंपनी में से एक महिन्द्रा (Mahindra) धमाल कर रही है, कंपनी हाल में स्कॉर्पियो और थार को नए अवतार में लॉन्च किया है। वही अब ग्राहकों को लिए कंपनी तोहफा देने वाली है, दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं, नई Bolero Power Plus के बारे में, जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले ही इन बैंकों के ग्राहक बनेंगे लखपति, मिलने वाले 5 लाख रुपये, जानिए डिटेल

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

Oppo ने भारत में लॉन्च किया अब तक के सबसे सस्ते दो धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स ने बनाया लोगों को आशिक

कंपनी नई Bolero Power Plus को ऐसी लुक और डिजाइन से बना रही है, जिससे महिन्द्रा स्कॉर्पियो और थार को फेल कर देगी। आप को बता दें कि नई Bolero Power Plus को कई बार टेस्टिंग में देखा गया है। तो चलिए इस नए  एडिशन के बारे में आप को बताते हैं।

आप को बता दें कि देश शहरों से लेकर गांव में Mahindra Bolero को काफी पंसद किया जाता है। ऐसे में कंपनी ग्राहकों को लिए नए Mahindra Bolero 2022 लॉन्च करने वाली है।  टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को कई बार सड़कों पर देखा गया है। जिसके बाद इसका डिजाइन तथा फीचर्स लीक हो गए हैं।

 

बताया जा रहा है कि Bolero Power Plus  को नए नया अवतार  दो रंगों वाले एक्सटीरियर में आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कि गाड़ी में कंपनी ने दो एयरबैग्स दिए हैं।बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री दिए हैं।  हालांकि इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Bolero Power Plus के आगे के हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है। गाड़ी का हेडलैंप हालांकि पहले जैसा ही है लेकिन इसके आतंरिक डिजाइन में कुछ फर्क दिखाई पड़ रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई SUV के साथ कुछ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है।

Bolero Power Plus का इंजन

आपको बता दें कि इस  Bolero Power Plus मॉडल में आपको 1.5-लीटर डीजल का इंजन मिलता है। जो कि मौजूदा मॉडल का इंजन है। यह इंजन 75 बीएचपी पॉवर और 210 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर डीजल में ये SUV 16.7 किमी तक चल जाती है।

Share this Article