नई दिल्ली: देश में बढ़ती ईवी की डीमांड के बीच में देशी से लेकर विदेशी कंपनी अपने-अपने गाड़ियों को लॉन्च करने में दिलचस्पी ले रही है। तो वही लक्जरी ईवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए एक नई कार ने इंन्ट्री मार दी है, जिसके लिए लोगों को अच्छी खासी जेब ढीली करनी होगी।

दरअसल यहां पर हम बात कर रहे हैं, मर्सडीज बेंज के नई ईवी के बारे में कंपनी लगातार भारतीय बाजार के लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पोजीशन को मजबूत कर रही है। नई पेशकश में लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सडीज-बेंज ईक्यूई को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इससे पहले बार अक्टूबर 2022 में पर्दा हटाया था।

कंपनी ने इसे फ्यूचरिस्टिक ईवी  के तरह डिजाइन किया है , जिससे मर्सडीज-बेंज की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबल में ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स जैसी कई गाड़ियां मौजूद हैं।

मर्सडीज-बेंज ईक्यूई में ये हैं खास फीचर्स

कंपनी ने मर्सडीज-बेंज ईक्यूई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के केबिन में ड्यूल टच स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले/एंड्राइड कार प्ले, मर्सडीज मी कनेक्टेड टेक, लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट, बरमेस्टर साउंड सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 64 कलर एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग जैसे फीचर्स जैसे ढेर फीचर्स दिए हैं।

मर्सडीज-बेंज ईक्यूई में ऐसा है दमदार बैटरी पैक और रेंज

इस लग्जरी ईवी को 90.6 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया गया है, जो कार के चारों पहियों में पावर देने का काम करता है। कंपनी ने देश में केवल 500 4मैटिक ऑप्शन को सेल करने का काम करेगी जो एक ग्लोबली टॉप वेरिएंट है।

वही इस बैटरी पैक वाले वेरिंयट की पावर आउटपुट की बात करें तो, 402bhp की मैक्सिमम पावर और 858Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी सिंगल चार्ज पर इसकी 521 किलोमीटर WLTP रेंज का दावा करती है। यानि की ग्राहकों को एक लॉन्च रेंज मिल जाती है।

यह खबरें भी पढ़ें