नई दिल्ली: Maruti Suzuki Ertiga 2023 Facelift Variant: मारुती सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई Maruti Suzuki Ertiga को पेश किया है। कंपनी ने इसमें जबरदस्त फीचर्स और इंजन दिए हैं। वैसे देखा जाए तो Maruti Ertiga एमपीवी (MPV) सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
इसे भी पढ़ें- Mahindra पर अंधा भरोसा, कपल ने कार में की ऐसी गन्दी हरकत, वीडियो वायरल
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
नई New Maruti Suzuki Ertiga में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
कंपनी ने इसमें स्टैण्डर्ड सेफ्टी के हिसाब से दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एमपीवी के हाई ट्रिम्स में हिल होल्ड असिस्ट के साथ कुल चार एयरबैग और ईएसपी मिलते हैं। यह शानदार MPV कार चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें LXi, VXi, ZXi, और ZXi+। CNG किट VXi और ZXi ट्रिम्स शामिल हैं।
इसके आलावा फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा। इसके आलावा पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ऑटो AC जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई New Maruti Suzuki Ertiga का पॉवरफुल इंजन
कंपनी ने नई Maruti Suzuki Ertiga में 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है, जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह सिंगल स्टार्टर जनरेटर और ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आएगा। नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट का सीएनजी वर्जन भी मिलेगा। सीएनजी एडिशन को मौजूदा समय में सिर्फ वीएक्सआई (VXI) एडिशन में दिया गया है। इसी के अपडेट के साथ ZXi वेरिएंट को CNG वर्जन में पेश किया जाएगा।
मीडिया ख़बरों के अनुसार, 1.5L K15C पेट्रोल इंजन 115bhp पावर और 136 nm का पीक-टॉर्क पैदा करेगा। यह इंजन आइडियल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Maruti Ertiga एमपीवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। माइलेज की बात करें तो नई Maruti Ertiga में पेट्रोल पर 21 kmpl का मालेज मिलेगा।
इसे भी पढ़ें– कमाल के लुक में गर्दा उड़ाने आ रही है Bajaj Boxer, दमदार इंजन, फीचर्स और माइलेज लूट लेंगे दिल
क्या होगी नई New Maruti Suzuki Ertiga की कीमत और कब होगी लॉन्च?
कीमत की बात करें तो भारत में मौजूदा समय में कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।Maruti Suzuki ertiga के पेट्रोल वेरिएंट में 20kmpl तक का माइलेज और सीएनजी मोड में 26.11 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।