जबरदस्त डिजाइन और धाकड़ फीचर्स के साथ आ रही है Maruti की प्रीमियम SUV, Bolero की बजेगी बैंड

Web Desk
Maruti Suzuki XL7 New MPV

नई दिल्ली: Maruti Suzuki XL7 New MPV: मारुती सुजुकी एमपीवी (MPV) सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद एक और नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार XL6 के प्रीमियम वर्जन होगी। कंपनी इस कार को XL7 के नाम से लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार इस कार के लॉन्च होने से पहले इसके डिजाइन और इंटिरियर से लेकर कीमत तक की जानकारी लीक हो गई है। ये जानकारी इंडोनेशिया में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान सामने आईं हैं। इसमें शनदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही फ्रंट में XL6 के जैसा देखने को मिला।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- पति Khesari Lal Yadav को रात के 12 बजे रोमांस के लिए तंग करती दिखीं Rani Chatterjee, मचा हड़कंप

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

Maruti Suzuki XL7 Design

Maruti Suzuki XL7 के डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प हेडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलेंगे। इसका डिजाइन और लुक काफी हद तक XL6 मिलता जुलता होगा।हालांकि कार में ग्रिल में सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, जो इसे XL6 से अलग दिखाते हैं। वहीं XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है। XL7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी। इसके बेस बॉडी ऑरेंज और रेड पेंट है और कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर का दिया गया है।

Maruti Suzuki XL7 Engine

कंपनी ने इसमें 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा।

Maruti Suzuki XL7 Features

फीचर्स की बात करें तो इस नई एमपीवी में  8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- BSNL लेकर आया 6 महीने वाला सबसे सस्ता प्लान, मिल रहा 2 जीबी डेटा सबकुछ मुफ्त, कीमत 397 रुपये

Maruti Suzuki XL7 Price

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, Maruti Suzuki XL7 Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में पेश किया जाएगा। और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपये के बीच होगी।

Share this Article