Maruti Fronx के सभी वेरिएंट और उनकी कीमत की पूरी डिटेल, जानें इसके फीचर्स

Saurav Kumar
Maruti Fronx
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Maruti Suzuki Fronx: इस साल के शुरुआत से ही कंपनियां अपनी नई-नई एसयूवी को बाजार में लांच कर रही हैं। ऐसे में अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को बाजार में उतार दिया है। इस एसयूवी को सबसे पहले इसी साल की शुरुआत में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इस एसयूवी का साइज 4 मीटर है और कंपनी ने इसे 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये रखी गई है। इसे कंपनी ने कई ट्रीम्स के साथ ही पांच वेरिएंट में उतारा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-देश की सबसे सस्ती एसयूवी मचा रही धमाल, Maruti की बढ़ रही मुश्किल

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Maruti Fronx के वेरिएंट की डिटेल्स

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को पांच वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इससे कंपनी सभी तरह के ग्राहकों को टारगेट करना चाहती है। इसके वेरिएंट्स की बात करें तो इसका पहला वेरिएंट सिग्मा, दूसरा डेल्टा, तीसरा डेल्टा प्लस, चौथा जेटा और पांचवा अल्फा वेरिएंट है। इसके बेस मॉडल की कीमत 7,46,500 रुपये रखी गई है। कम बजट में एक आकर्षक लुक वाली एक नई एसयूवी की अगर आप तलाश कर रहे हैं। तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-इस तरह डूबते हुए बचा Rolls Royce, जानें कौन है इस शानदार कंपनी का मालिक

इस एसयूवी के डेल्टा 5एमटी और डेल्टा एजीएस की कीमत कंपनी ने क्रमशः 8,32,500 और 8,87,500 रूपये रखे हैं। इन दोनों मॉडल्स में आपको बेस मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसके 1.2 लीटर के-सीरीज डेल्टा+ 5एमटी और डेल्टा+ एजीएस की कीमत क्रमशः 8,72,500 रुपये और 9,27,500 रुपये रखी गई है। इसमें आपको कम बजट में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इसके 1.5 लीटर टर्बो डेल्टा+ 5एमटी की कीमत 9,72,500 रुपये रखी गई है। तो वहीं जेटा 5एमटी, जेटा 6एटी और अल्फा 5एमटी की कीमत क्रमशः 10,55,500 रुपये, 11,47,500 रुपये और 12,05,500 रुपये तय की गई है। इस एसयूवी के अल्फा 6एटी के साथ ही अल्फा ड्यूल टोन एमटी और एटी वेरिएंट की कीमत कंपनी ने क्रमशः 12,97,500 रुपये, 11,63,500 रुपये और 13,13,500 रुपये रखे हैं। यह इसका टॉप मॉडल है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।