गजब! यहां से 1.15 लाख कम में मिल रही मारुति डिजायर, फटाक से करें खरीददारी

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Maruti Suzuki Dezire. नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए जबरदस्त डील मिल रही है। देश के कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी की गाड़ियां खूब सेल होती है। जिसमें से मारुति सुजुकी की डिजायर यह देश की नंबर वन सेडान कार है। जिसकी मांग के चलते दूसरे कई करों को पीछे रह जाती है।

तो वही कंपनी के द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार हर महीने 13,000 से 14,000 यूनिट इस कार सेल होते हैं। तो वही अगर आप भी इस कार को पंसद करते हैं, तो को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 28 % के बजाय सिर्फ 14% जीएसटी टैक्स पर ही खरीदने का मौका मिलना है। हालांकि आपको यह शोरूम पर नहीं बल्कि सीएसडी के जरिए खरीदनी होगी।

जानि क्या है कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट

आप को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD के बारे में बताएं, तो यहां पर कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों सेल किया जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यहां पर ऐसे ग्राहकों को 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। जिससे आप भी इस कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से खरीद सकते हैं।

86,112 रुपए कम में मिल रही मारुति सुजुकी की डिजायर

अगर आप मारुति सुजुकी की डिजायर को शोरूम पर जाते हैं, तो डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,56,500 रुपए पड़ेगी, लेकिन आप CSD पर इस कार की कीमत 5,70,388 लाख रुपए देने होगें। तो वही डिजायर के बेस वैरिएंट LXI पर 86,112 रुपए का टैक्स बच जाता है।

मारुति डिजायर शोरूम Vs CSD कीमतें
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI Rs. 6,56,500 Rs. 5,70,388 Rs. 86,112
VXI Rs. 7,49,250 Rs. 6,52,742 Rs. 96,508
ZXI Rs. 8,17,250 Rs. 7,13,410 Rs. 1,03,840
ZXI Plus Rs. 8,88,750 Rs. 7,77,206 Rs. 1,11,544

काफी जबरदस्त है डिजायर

मारुति सुजुकी की डिजायर एक जबरदस्त ब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। इस कार के CNG मॉडल की डिमांड ज्यादा हैं, क्योंकि इसे कैव के रुप में काफी पंसद किया जाता है। CNG मॉडल का माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है।

मारुति सुजुकी की डिजायर काफी खास है फीचर्स

कंपनी ने इस कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के एलॉय व्हील्स के साथ सेफ्टी के मामले में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow