Maruti Baleno: देश के कार बाजार में प्रीमियम हैचबैक की लंबी रेंज मौजूद है। इसी सेगमेंट में मौजूद मारुति सुजुकी की कार (Maruti Baleno) को काफी पसंद किया जाता है। इसके अपडेटेड वेरिएंट को कंपनी ने इसी साल बाजार में पेश किया है। इस प्रीमियम हैचबैक का लुक बहुत ही आकर्षक है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) से होती है। अभी हाल ही में जारी सेल रिपोर्ट में मारुति ब्रेजा कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक बनकर उभरी है। आज हम आपको ऐसी 5 वजह बताएंगे जो मारुति ब्रेजा को टाटा अल्ट्रोज से बेहतरीन प्रीमियम हैचबैक बनाती हैं।
Advertisement
आपको बता दें कि मारुति बलेनो का नाम कंपनी की पॉपुलर कारों में आता है। इसका नाम पिछले महीने यानी नवंबर महीने में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल किया गया। हालांकि यह कई बार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल हो चुकी है। पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में इसकी कुल 21,000 यूनिट की बिक्री कंपनी ने की थी।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स की तुलना करें तो मारुति बलेनो में आपको टाटा अल्ट्रोज से कई ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी अपनी लोकप्रिय कार मारुति बलेनो (Maruti Baleno) में 9 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।
Advertisement
मारुति बलेनो में आपको टाटा अल्ट्रोज से ज्यादा माइलेज मिल जाता है। बलेनो के पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में कंपनी 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। वहीं टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल इंजन वेरिएंट में आपको 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
कंपनियों ने दोनों ही कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति बलेनो में आपको AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। वहीं टाटा अल्ट्रोज में आपको DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स दिया गया है। बलेनो के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की शुरुआती कीमत 7.83 लाख रुपये रखी गई है।वहीं अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की कीमत 8.40 लाख रुपये से शुरू होती है।