अरे वाह! पूरे 68,585 रुपए सस्ती मिल रही 33 Km एवरेज वाली ये धांसू मारुति कार, उठाएं जबरदस्त लाभ

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: Maruti Alto K10 discount offer. देश में 7 लाख के बजट में आने वाली कारों को खास कर लोगों के द्धारा खरीदा जाता है, जिससे आप आप से कहें कि सिर्फ 5 लाख के बजट में आ रही इस कार को खास छूट मिल रही हैं, तो आप यकिन नहीं करेगें, क्योंकि इतने कम कीमत में आने वाली कार पर कैसे कंपनी छूट ऑफर दे सकती है।

दरअसल देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुती ग्राहकों जबरदस्त ऑफर दे रही हैं। जी हां मार्केट में सबसे सस्ती हैचबैक पर खास ऑफर मिल रहा है, मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल मॉडल ऑल्टो K10 है, जिससे कंपनी मारुति एरिना डीलरशिप पर कारों को सेल करती हैं, इस सबसे सस्ती कार को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं।

ऑल्टो K10 में पर हो रही सीधे 68,585 रुपए की टैक्स सेविंग

अगर कोई इस कार को शोरूम पर खरीदने जाता हैं, तो ऑल्टो K10 के लिए 3.99 लाख रुपए खर्च करने होगें। हालांकि  CSD पर इस कार की कीमत 3.31 लाख रुपए से शुरू होती है। इस तरह ऑल्टो के बेस वैरिएंट STD पर 68,585 रुपए का टैक्स बचा सकते हैं।

मारुति ऑल्टो K10 शोरूम Vs CSD कीमतें
1.0-लीटर पेट्रोल MT
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
STD ₹3,99,000 ₹3,30,415 ₹68,585
LXI ₹4,83,500 ₹4,05,296 ₹78,204
VXI ₹5,06,000 ₹4,18,547 ₹87,453
VXI Plus ₹5,35,000 ₹4,44,875 ₹90,125

 

मिलते हैं प्रीमियम कार जैसे फीचर्स

कंपनी इसमें एक से बढ़कर एक धमाल फीचर्स दिए हैं, जो प्रीमियम कार जैसा फील देते हैं। जिससे नई ऑल्टो K10 में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा USB, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स है।

ऑल्टो K10 में जबरदस्त इंजन

कंपनी ने इसमें न्यू-जेन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुआल VVT इंजन लगाया हैं, जो 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। एवरेज को लेकर दावा हैं कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा।

आप को बता दें कि कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए सेल किया जाता है। यहां से इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow