LML की ईवी सेगमेंट में धांसू इंन्ट्री, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लुक और फीचर्स को देख तुरत करेगा खरीदने का मन

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: देश के ऑटो बाजार में कई कंपनियां धमाल कर रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग इस कधर हावी है कि प्रोडक्शन को बंद कर चुकी कई कंपनी फिर अपने गाड़ियों को बना रही है, जिसमें कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट कुद पड़ी है। इस कढ़ी में LML ने धमाल मचा दिया है। कंपनी जोरशोर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर पढ़ी है। जिससे ग्राहकों को ईवी खरीदनो के लिए एक और ऑप्सन मिल गया है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- नीम, लौंग और दालचीनी से ऐसे होंगे आटे से कीड़े छूमंतर, जाने स्टोर करने का सही तरीका

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

दिलों पर राज करने आ रहा OPPO का सबसे सस्ता ये धाकड़ Smartphone

दरअसल आप को बता दें कि LML ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ही इलेक्ट्रिक साइकल को पेश कर दिया है। कंपनी ने एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक और एलएमएल ओरियन इलेक्ट्रिक साइकल को धांसू लुक डिजाइन में पेश कर दिया है।   आने वाले समय में मार्केट में हंगामा मचाने को तैयार हैं। चलिए, अब आपको एलएमएल के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में बताते हैं।

LML का इलेक्ट्रिक स्कूटर- एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर एक यह मैक्सी स्टाइल का ई-स्कूटर होगा, जिसका लुक काफी डिजाइन काफी जबरदस्त होगा। इसमें एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, भारी-भरकम साइड पैनल और काफी अलग डिजाइन का टेललैंप होगा।

वही एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नैविगेशन समेत कई फीचर्स मिलेगें। वही कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। वही कंपनी बैटरी रेंज और स्पीड के मामले में एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जबरदस्त होगा।

LML की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल-  इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एलएमएल मूनशॉट का यूनिक डिजाइन वाला प्रोडक्ट होगा, जो कि केटीएम बाइक्स से इंस्पायर्ड होगा। इसमें एलईडी हेडलैंप, फ्रंट बीक, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, अपराइट हैंडलबार, बेंच स्टाइल सीट जैसी बाहरी खूबियां दिखेंगी।

 LML की इलेक्ट्रिक साइकल- एलएमएल ने ओरियन नाम से नई इलेक्ट्रिक साइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल से भी पर्दा उठाया है और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक साइकल में इनबिल्ट जीपीएस, स्मार्ट स्टोरेज पॉकेट्स, गोप्रो माउंट्स और स्मार्ट टेलिमैटिक्स के साथ ही IP67 रेटेड बैटरी पैक देखने को मिलेगा।

Share this Article