सिर्फ 42 हजार रुपये में आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 85 km, फीचर्स भी शानदार

Web Desk
Komaki XGT KM Electric Scooter

नई दिल्ली: अगर आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने चाहते हैं तो हम आपको एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं। यह जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसी के साथ इसमें रेंज बेहद शानदार मिलती है। वैसे हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Komaki XGT KM है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हल्के और स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया गया है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- Oppo की बैंड बजाने आ रहा Redmi का तगड़ा फोन, कैमरा क्वालिटी देख भूल जाएंगे Samsung

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

किफायती कीमत खरीदें यह जबरदस्त लोडिंग क्षमता वाला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, सिंगल चार्ज में चलता है 110 किमी

Komaki XGT KM Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको कमाल के फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिलता है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज करीब 85 किलोमीटर की है जो काफी बेहतर है।

Komaki XGT KM Electric Scooter बैटरी और रेंज

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 20-30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी के साथ लेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ गया है। इसकी अधिकतम टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। बैटरी को नार्मल चार्जर से चार्ज करने में  6 से 8 घंटे का समय लगता है।

क्या हैं फीचर्स?

फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसी के साथ चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएल, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- बेडरूम में Rani Chattarjee संग जबरदस्ती रोमांस करते दिखें Khesari Lal Yadav, पलंगतोड़ प्यार देख मचा हड़कंप

7th Pay Commission: केंद्र कर्मचारियों को झमाझम होगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ उपलब्ध है। आप इसे खरीदने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

Share this Article