Kawasaki W175 And TVS Ronin: इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा बेहतर? देखिए पूरी डिटेल

By

Web Desk

नई दिल्ली: Kawasaki W175 And TVS Ronin: ऑटो बाजार में हर की बाइक उपलब्ध हैं। आपको जैसी बाइक चाहिए वैसी बाइक मिल जाएंगी। आज हम यहां बात कर रहे हैं Kawasaki W175 और TVS Ronin की। Kawasaki W175 की बात करें तो इस बाइक को हाल ही में रेट्रो-थीम के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं TVS Ronin भी कमाल की बाइक है। ये दोनों बाइक कुछ बड़े मॉडलों को टक्कर देती हैं। आइए आज हम यहां Kawasaki W175 और TVS Ronin की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तुलना करते हैं और देखते हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।

ये भी पढ़ें- दुल्हन को सजा धजा देख ऐसा इमोशनल हुआ दूल्हा, देखें Viral video

Top 5 Phone: India’s most popular and best-selling smartphone, the cheapest mobile, is Rs 8,999.

boAt Storm Call 3: Affordable Smartwatch Packed with Premium Features

Kawasaki W175 Specification and Features

Kawasaki W175 में 177 cc का इंजन दिया गया है, जो 12.8 bhp की पावर और 13.2 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो Kawasaki W175 बाइक में लिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ड्यूल शॉक्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच स्पोक व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर और सिंगल-चैनल ABS में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।

Kawasaki W175 की कीमत 1.47 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- Tata Punch VS Citroen C3 में सबसे धांसू कॉम्पेक्ट एसयूवी, यहां पढ़ें फुल कपेंयर डीटेल्स

TVS Ronin Specification and Features

TVS Ronin में 226 cc का बड़ा इंजन दिया गया है, जो 20 bhp की पावर और 20 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसडी फोर्क्स, सिंगल या डुअल-चैनल ABS (वैरिएंट के आधार पर) दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और कनेक्टेड फीचर्स के साथ सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

TVS Ronin की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये के बीच है। यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App