नई दिल्ली: Best Electric Bikes In India Price Features: देश में पेट्रोल और डीजल महंगी (Petrol and diesel Price hike) होने के वजह से लोग कम खर्च से चलने वाले वाहनों की ओर रुख कर रहें। ऐसे में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारें महंगी हैं। जो लोग कार खरीदने में सक्षम है और बाइक्स उन्हें पसंद है, ऐसे लोगों के लिए भारत में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक्स लुक और फीचर्स में तो अच्छे हैं ही, साथ ही उनकी माइलेज भी अच्छी है।
आप भी अगर पेट्रोल के खर्चे को कम करना चाहते हैं और अच्छी ई-बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी अच्छी खासी बिक्री होती है। सिंगल चार्ज में इनसे आप अच्छी खासी दूरी तय कर सकते हैं। आपके सामने Revolt, Kabira Mobility, Ultraviolette, Joy Ebike और Komaki समेत अन्य कंपनियों के बाइक ऑप्शंस हैं।
बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली बाइक्स
आप अगर अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं यहां पर टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक ऑप्शन देख सकते है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
- Revolt RV400 आपको 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में मिल जाएगी। वहीं, रिवॉल्ट कंपनी की ही Revolt RV300 की कीमत 94,999 रुपये है।
- शानदार लुक और फीचर्स वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो Ultraviolette F77 बाइक आपको 3 लाख रुपये में मिल जाएगी।
- अच्छे ऑप्शन के रूप में Joy e-bike Monster बाइक भी है, जिसकी कीमत 1.06 लाख रुपये है। Kabira Mobility KM 3000 बाइक बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ है और इसकी कीमत महज 1.26 लाख रुपये है।
- इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वालों के लिए Kabira Mobility KM 4000 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है।
- Odysse Electric Evoqis भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है।
- आपके लिए सस्ते ऑप्शन के रूप में Detel EV Easy Plus है, जिसकी कीमत महज 39,999 रुपये है। Okinawa Dual की कीमत 58,992 रुपये है। और komaki MX3 बाइक आपको 95,000 रुपये में मिल जाएगी।
खास बात यह है कि आने वाले समय में बजाज, हीरो, टीवीएस, होंडा, यामाहा, रॉयल एनफील्ड समेत कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक भारत में पेश करने वाली है।