नई दिल्लीः हाल ही में कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक का नाम Hero HF 100 है। यह डिजाइन और लुक में काफी आकर्षक है। कंपनी अभी इसे सिर्फ 1 वेरिएंट में लॉन्च किया है। वैसे ऐसी कुछ और बाइक्स हैं जो अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कीमत की बाइक हैं। इनमें माइलेज भी जबरजस्त मिलता है।

Hero HF 100 Features and Price

कंपनी ने Hero HF 100 को 55,450 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है। इसमें 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.36 PS का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं बाइक में बेसिक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह बाइक माइलेज और परफॉरमेंस में बेहद ही जबरजस्त है।

Hero HF Deluxe

यह हीरो कंपनी दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक है। कंपनी ने हीरो एचएफ डीलक्स को 59,890 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया है, जो वेरिएंट तक जाने पर 65,520 रुपये हो जाती है।

TVS SPORT

भारतीय बाजार में TVS SPORT बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक का किक स्टार्ट वेरिएंट 56,100 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 62,950 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।

बता दें कि आप इस बाइक को आसान किस्तों पर 100 फीसदी फाइनेंस करा सकते हैं। इस पर कंपनी 5,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसी के साथ आप इसे 1,555 रुपये की EMI पर अपना बना सकते हैं। इसमें लोन पर 6.99 फीसदी ब्याज देना होगा।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...