नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में क्रूजर और प्रीमियम सेगमेंट में बाइक लाने वाली हार्ले डेविडसन और रॉयल एनफील्ड कंपनी है, जिसकी मोटरसाइकल युवाओं के दिलों पर राज़ करती है। तो वही इन दोनों कंपनियों में से एक हार्ले डेविसन ने बड़ा कदम उठा दिया है। कंपनी ने इस बाइक को अमेरिका में लॉन्च करने के बाद में कई देशों में ला रही है। जिससे ग्राहकों को में इसे खरीदने की खलबली मच गई है।

दरअसल बाइक मार्केट में हार्ले डेविडसन की बाइक सबसे खूबसूरत और आकर्षक बाइक मानी जाती है, जिससे युवाओं के दिलों पर ये बाइक राज कर कहती है, यहां पर हम बात कर रहे हैं, 150 और 550 सीसी बाइक सेगमेंट हाल ही में अमेरिका में लॉन्च की गई है, वही कंपनी हार्ले डेविडसन 2023 के अंत तक इसे ऑस्ट्रेलिया में लांच कर करेगी है।

हार्ले-डेविडसन X500 का इंजन

हार्ले-डेविडसन X500 के इंजन की बात करें तो  X500 और लियोनसिनो 500 दोनों में एक समान 500cc पैरेलल ट्विन इंजन लगया गया है, इसमें 4V प्रति सिलेंडर, एक DOHC सेटअप और एक लिक्विड-कूल्ड आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह इंजन 8500 RPM पर 46.8 bhp की पावर और 6000 RPM पर 46 Nm का टॉर्क निकालता है।

हार्ले-डेविडसन X500 के फीचर्स

कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X500 में एक से बढ़कर एक फीचर्स को दिया है, जिससे ग्राहकों को बाइक में एलॉय व्हील्स, डुअल बैरल एग्जॉस्ट कनस्तर, 4-पिस्टन कैलिपर फ्रंट के साथ डुअल 320mm रोटार और सिंगल-पिस्टन कैलिपर रियर ब्रेक सेटअप के साथ स्विचेबल डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। वही इसमें यह 112mm ट्रैवल के साथ एक ही मोनो-शॉक यूनिट द्वारा सस्पेंडेड है। इसमें प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टमेंट मिलता है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

कब भारत लॉन्च होगी हार्ले डेविडसन नई बाइक

इससे पहले ही 440 सीसी की हार्ले डेविडसन को लांच कर दिया गया है। हालांकि कंपनी हार्ले डेविडसन के 350 सीसी और 500 सीसी की बाइक को भारत में लॉन्च नहीं करेगी, जिससे देश में ग्राहकों के लिए निराशा जनक खबर है।

यह खबरें भी पढ़ें