नई दिल्ली: भारतीय बाजार का एसयूवी सेगमेंट इतना बड़ा है कि यहाँ पर एक से बढ़कर 50 से ज्यादा गाड़ियों खरीदने के लिए मौजूद है, हालांकि इनमें से कुछ ही कंपनियों की SUV तरीके से सेल होती है, पिछले महीने अगस्त में ऐसे भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी में टाटा मोटर्स, मारुती, टोयोटा या हुंडई कंपनी की नहीं बल्कि महिंद्रा की इन दो एसयूवी के कमाल ही कर दिया है।

देश के SUV सेगमेंट मिड साइज SUVs का नाम भी शामिल है। इस सेगमेंट की SUVs कॉम्पैक्ट मॉडल की तुलना में काफी बड़ी और स्पेसियस होती हैं। इनका ग्राउंड क्लियरेंस भी बेहतर होता है। इतना ही नहीं, इन्हें सभी तरह के रास्तों पर आसानी से दौड़ाया जा सकता है।

दरअसल  पिछले महीने यानी अगस्त में इस सेगमेंट में टॉप-10 की लिस्ट में जो कंपनियां शामिल रहीं उसमें महिंद्रा, एमजी, हुंडई, टाटा, फॉक्सवैगन, सिट्रोन, जीप हैं। हालांकि बेस्ट सेलिंग के मामले में टॉप पर महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो रही है, खास बात ये हैं कि नंबर-2 पोजीशन पर भी महिंद्रा की लग्जरी और प्रीमियम XUV700 रही है।

ये रही अगस्त की टॉप-10 एसयूवी

पिछले महीने स्कॉर्पियो की 9,898 यूनिट बिकीं।
XUV700 की 6,512 यूनिट बिकीं।
हेक्टर की 2,059 यूनिट बिकीं।
हैरियर की 1,689 यूनिट बिकीं।
अल्काजार की 1,493 यूनिट बिकीं।
सफारी की 1,019 यूनिट बिकीं।
टक्सन की 236 यूनिट बिकीं।
कम्पास की 172 यूनिट बिकीं।
टिगुआन की 91 यूनिट बिकीं।
C5 एयरक्रॉस की 4 यूनिट बिकीं।

जानिए टॉप पर रहने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बारे में

स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प मिलता है। इसमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलता है जो 200 बीएचपी की पॉवर व 270 NM (ऑटोमेटिक में 280NM) का टार्क प्रदान करता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन यह करीब 15 -18 किमी/लीटर तक का माइलेज प्रदान करेगा।

नई स्कॉर्पियो-एन में एलईडी हेडलाइट, एलईडी प्रोजेक्टर फोग लाइट, स्टिंग लाइक एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न इंडिकेटर, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, सोनी 3डी ऑडियो 12 स्पीकर के साथ, फ्रंट कैमरा व पार्किंग सेंसर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वैकल्पिक कैप्टन सीट के अलावा इसमें सेफ्टी के लिहाज से महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में छह एयरबैग, ड्राईवर द्राउजीनेस अलर्टम, 18 फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, जियो लोकेशन के साथ एसओएस बटन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि दिया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें