Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: आज के समय में मार्केट एक से बढ़कर एक गाड़ियों खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। वही देश में एंट्री लेवल के सेगमेंट में मशहूर मारुति 800 को कौन नहीं जानता है। कंपनी ने इस कार के नए अवतार ऑटो K10 को लांच कर मार्केट में तहलका मचा दिया है। तो वही कंपनी फेस्टिवल से पहले एक कार को आईफोन की कीमत में खरीदने का ऑफर दे रही है। इसके साथ ही कंपनी इस सितंबर के महीने में आपको 58000 का भारी भरकम छूट ऑफर दे रही है। ऐसे में ग्राहकों के लिए सोने पर सुहागा ऑफर मिल रहा है।

मारुती ऑल्टो K10 कीमत और डिस्काउंट ऑफर

मारुती ऑल्टो K10 कीमत के कीमत बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है। ऐसे में आप इस कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर छूट ऑफर और फाइनेंस प्लान जान सकते हैं।

मारुति की पॉपूलर लो बजट वाली कार ऑल्टो K10 में पेट्रोल मॉडल के मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 58,000 रुपये की छूट, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 33,000 रुपये की छूट,  सीएनजी वेरिएंट पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रही है।

मारुती ऑल्टो K10 पर ये रहा आसान सा प्लान

ऑल्टो K10 का STD (O) जोकि बेस वैरिएंट  है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 399,000 रुपए है। हालांकि ग्राहकों को आसान प्लान में इसके कीमत का आपको 79,800 रुपए  20% डाउन पेमेंट करने पर आसान प्लान मिल जाता है। बैंक के द्धारा कार लोन 7 साल की अवधि में 8% की ब्याज दर से 319,200 रुपए का लोन होगा। जिससे हर महीने 4,975 रुपए की EMI देना होगी।

न्यू-जेन K-series है पहले से धांसू

कंपनी हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन लगाया है।  ये कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। यानि की पहले से ज्यादा धांसू कार बन गई है, जिससे आपे के लिए ये कार फुल पैसे वसूल बन गई है।

यह खबरें भी पढ़ें