Surya Chalisa: रविवार के दिन करें यह काम हर मनोकामना होगी पूरी, जानें जल्दी

Avatar photo

By

Sanjay

Surya Chalisa: हिंदू धर्म में रविवार के दिन भगवान सूर्य की विशेष पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान सूर्य देव की पूजा करने से साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही स्वस्थ जीवन का वरदान भी मिलता है।

अगर आप भी भगवान सूर्य की कृपा पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन सूर्य की पूजा करें और सूर्य चालीसा का पाठ भी करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी करते हैं। आइये सूर्य चालीसा का पाठ करें.

सूर्य चालीसा

॥ दोहा ॥

कनक बदन कुण्डल मकर,मुक्ता माला अङ्ग।

पद्मासन स्थित ध्याइए,शंख चक्र के सङ्ग॥

चौपाई ॥

जय सविता जय जयति दिवाकर!।सहस्रांशु! सप्ताश्व तिमिरहर॥

भानु! पतंग! मरीची! भास्कर!।सविता हंस! सुनूर विभाकर॥

विवस्वान! आदित्य! विकर्तन।मार्तण्ड हरिरूप विरोचन॥

अम्बरमणि! खग! रवि कहलाते।वेद हिरण्यगर्भ कह गाते॥

सहस्रांशु प्रद्योतन, कहिकहि।मुनिगन होत प्रसन्न मोदलहि॥

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App