प्रयागराज में शुरु हुई माघ मेला, जाने स्नान को प्रमुख तिथियां

By

Shivam Jha

प्रयागराज में 6 जनवरी से प्रयागराज में माघ मेला शुरु हो चुकी है।इस मेले का समापन 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि पर होगा। माघ मेले में गंगा-यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर डेढ़ माह तक आस्था की डुबकी लगाई जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में हर साल ये माघ मेला लगता है। इसको ही अर्ध कुंभ मेला भी कहते हैं।


 

इसमें कल्पवासी 45 दिन तक संगम किनारे ही रहते हैं। मान्यता है कि इस दौरान खास तिथियों पर स्नान गंगा में स्नान करने से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है। आइए जानते हैं माघ मेला 2023 की संपूर्ण जानकारी।

 

ये है माघ में स्नान की प्रमुख तिथियां

 

06 जनवरी 2023 – पौष पूर्णिमा

15 जनवरी, 2023 – मकर संक्रांति

21 जनवरी 2023 – मौनी अमावस्या

05 फरवरी 2023 – माघी पूर्णिमा

18 फरवरी 2023 – महाशिवरात्रि

 

क्या है इस बार के मेले का महत्व

 

 

हर साल प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले को ‘मिनी कुंभ’ भी कहा जाता है। मान्यता है कि माघ मेले के 45 दिन सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग, और कलयुग के कुल वर्षों की संख्या के बराबर होते हैं यही वजह है कि इसमें किए गए स्नान-दान, तप, जप से चारों युगों के पुण्य फल प्राप्त होते हैं।

 

डिस्क्लेमर: ऊपर लिखी गई तमाम बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

Shivam Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.