बुधवार को करें गणेश जी का यह उपाय, हर मनोकामना होगी पूर्ण

By

Santy

सनातन धर्म अनुसार भगवान गणेश जी का बहुत महत्व है। हर शुभ कार्य से पहले उनकी पूजा अवश्य की जाती है। उनके पूजा के बगैर कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं माना जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा गया है, क्योंकि वह अपने भक्तों के सारे विघ्न को दूर करने का कार्य करते हैं।

यदि कोई व्यक्ति काफी परेशान है, उसका कोई कार्य नहीं बन रहा या किसी कार्य की शुरुआत कर रहे हैं और उसमें सफलता चाहिए, बच्चों के परीक्षा का वक़्त है या कोई जॉब इंटरव्यू, किसी भी तरह की समस्या या असमंजस हो बस बुधवार को यह उपाय करें। आपकी सारी समस्या और असमंजस गणपति महाराज दूर कर देंगे।

करना यह है कि बुधवार के दिन किसी भी गणेश जी के मंदिर में जाएं। एक साबुत सुपारी, जो कहीं से भी टूटी हुई न हो लें, उसे अपने बाएं हाथ में रख कर दाएं हाथ से ऊपर से बंद कर लें। इसके बाद आंख बंद कर अपनी मनोकामना को भविष्यकाल में बोलें। जैसे कि वह मनोकामना पूर्ण हो गयी हो और इसके लिए आप ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हों। उसके बाद तीन बार धन्यवाद बोलकर सुपारी वहीं छोड़ कर आ जाएं। विघ्नहर्ता सारे विघ्न हर कर मनोकामना पूर्ण करेंगे बस सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए।

Santy के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App