Video: ललित यादव ने पकड़ा दिमाग घुमा देने वाला कैच, अपने ही बॉल पर स्पाइडर मैन बनकर सबको कर दिया हैरान

Avatar photo

By

Aniket Kumar Jha

आईपीएल के 16वें सीज़न में अब तक आलराउंडर ललित यादव को ज़्यादा खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस प्रतिभाशाली स्पिनर को 20 अप्रैल को खेले गए कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के बाद से अपनी टीम में शामिल नहीं किया था और वह बेंच पर बैठे थे। लेकिन, बीती रात चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेले गए मुक़ाबले में उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसपर लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा है।

दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में ललित यादव को बतौर स्पिनर गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया था। पहले ओवर में ठीक-ठाक गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 7 रन ख़र्च किए। थोडा ब्रेक देकर 12वें ओवर में उन्हें फिर से गेंबाज़ी करने के लिए बुलाया गया। इसी ओवर में उन्होंने एक करिश्माई कैच लपक लिया और मैच में आकर्षण का केंद्र बन गए। 12वें ओवर में जब ललित गेंदबाज़ी करने के लिए आए थे तब अजिंक्य रहाणे स्ट्राइक पर मौजूद थे। ओवर की पहले ही गेंद पर रहाणे ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई और गेंद कुछ देर के लिए हवा में चली गई। इसी मौक़े पर गेंदबाज़ ललित यादव अपनी दाईं तरफ़ झपट पड़े और और यह शानदार कैच लपक लिया।

फिर जमकर हुई धुनाई

इस ज़बरदस्त कैच को पकड़ने के बाद वह मैच में चर्चा का विषय बने रहे। हालांकि, इस ‘स्पाइडरमैन’ कैच को पकड़ने के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की, जिसके बाद उनका ग्राफ नीचे की ओर बढ़ता चला गया। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज़ अंबाति रायुडू और शिवम दुबे हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गए। उनके अगले ही ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने कुल तीन छक्के लगा दिए, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का यह हरफ़नमौला खिलाड़ी मैच में वापसी नहीं कर सका।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1656318103972872195?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656318103972872195%7Ctwgr%5E89122d43841e4e88cbd77337bb7b75b052521951%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fiplt20%2Fnews%2Flalit-yadav-takes-stunner-catch-of-ajinkya-rahane-umpire-stuns-watch-video-csk-vs-dc%2Farticleshow%2F100141355.cms

 

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App