टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अपने यूजर्स के लिए बड़ा काम करने जा रही है, जो उन्हें नुकसान पहुंचाएगी। जी हां आपने सही सुना। दरअसल Airtel और Jio कंपनी इस साल के अंत तक अपने टैरिफ प्लान में 10 से 12 फीसदी बढ़ने का प्लान बना रही हैं। यह बढ़ौतरी सिर्फ बेसिक प्लान के लिए नहीं होगी बल्कि मिड और हाई एंड यूजर के लिए की जाएगी। टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को खोए बिना अपना रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश में है।

इसे भी पढ़ें- Silver Price Today 8 July 2025: Big Fall or Rise? Check Latest Silver Rate Update Now!

आपको बता दें कि, टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स में भी बढ़ौतरी हुई है। आंकड़ों की मानें तो साल 2025 के मई महीने में भारत में लगभग 7.4 मिलियन यूजर्स बढ़ें हैं। इसके बाद एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.08 अरब तक पहुंच गई है। जियो के साथ 5.5 मिलियन और एयरटेल के साथ 1.3 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं।

टेलीकॉम कंपनियां 10 से 12 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाकर बेस प्लान्स की कीमतों को नहीं बढ़ाएगी, बल्कि मिड और हाई रेंज के प्लान्स में भी इजाफा करेगी। पिछली बार जुलाई 2024 में बेसिक प्लान्स में 11 से 23 फीसदी तक की बढ़ौतरी की गई थी।

एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनियां डेटा स्पीड, टाइम स्लॉट, या डेटा यूसेज के आधार पर कीमतों को तय कर सकती हैं। एक तरह से कहें तो देर रात इस्तेमाल करने वालों को अलग टैरिफ दिया जा सकता है। इस तरह से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब प्लान चुन पाएंगी।

इसे भी पढ़ें- iPhone 17 Pro and 17 Pro Max leak: Apple plans to change up design and logo

वहीं टेलीकॉम कंपनियां  टियर प्राइसिंग ला सकती हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स को दिए जाने वाले डेटा प्लान में कमी कर सकती है। यूजर को इसी कीमत पर कम डेटा देकर ज्यादा खर्चा करा सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनियां इस बार डेटा स्पीड, टाइमबेस प्लान और डेटा बेस प्लान ला सकती हैं।