दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार गर्म हो चुका है, और अब चीन की टेक कंपनी Xiaomi ने एक ऐसी कार लॉन्च की है जिसने सबको चौंका दिया है। अमेरिका से लेकर यूरोप तक, हर कोई इस कार की तारीफ कर रहा है। तो चलिए, जानते हैं पूरी डिटेल्स!
Xiaomi YU7 SUV
Xiaomi जो अब तक स्मार्टफोन और गैजेट्स के लिए मशहूर थी, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेक्टर में भी छा गई है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, YU7, को लॉन्च किया है, जिसे देखते ही लोग दीवाने हो रहे हैं। लॉन्च के सिर्फ 18 घंटे के अंदर ही इसकी 2.4 लाख से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। यह आंकड़ा साबित करता है कि Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में एक बड़ा धमाका कर दिया है।
Read More – Honor GT 2 and GT 2 Pro: Chipset and Display Details Leak Ahead of Launch
क्या है खास
इस कार की सबसे बड़ी खूबी है इसका स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस। YU7 SUV का लुक Porsche Macan और Ferrari Purosangue जैसी लग्जरी कारों से मिलता जुलता है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

- पावरफुल मोटर: यह कार सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट में उपलब्ध है। डुअल मोटर वाला मॉडल 288kW पावर और 528Nm टॉर्क देता है, जो इसे बेहद तेज बनाता है।
- लंबी रेंज: बेस मॉडल में 835 किमी तक की रेंज है, जबकि ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन में 760 किमी तक चलती है।
- टेस्ला से सस्ती: इसकी शुरुआती कीमत 253,500 युआन (करीब ₹30 लाख) है, जो टेस्ला Model Y से भी कम है।
Read More – DSSSB Recruitment 2025 : Over 2,000 Government Vacancies Announced Including Jail Warder, PGT, and More
Read More – Amazon Prime Day Sale 2025: Buy Samsung Galaxy M35 5G At Just Rs 16,999. Order Now!
क्या भारत में आएगी
अगर बात करे इसके भारत में लॉन्च की तो फिलहाल, Xiaomi ने YU7 SUV को सिर्फ चीन में लॉन्च किया है, लेकिन अगर ग्लोबल मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती है, तो हो सकता है कि भारत जैसे बड़े बाजार में भी इसे लाया जाए। अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में नया बदलाव ला सकती है।










