नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन टीम के लिए लगातार सिरदर्द बना हुआ है। लीड्स टेस्ट के बाद बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी उनका फॉर्म नहीं सुधरा। तीसरे दिन के पहले सेशन में तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी और इसी के साथ उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे कोई गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा।
लीड्स से शुरू हुई परेशानी
लीड्स टेस्ट में भले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने पांच विकेट चटकाए हों, लेकिन उनके इकॉनमी रेट ने सवाल खड़े कर दिए थे। दोनों पारियों में उन्होंने 6 से ज्यादा की औसत से रन दिए। एक टेस्ट गेंदबाज से ये उम्मीद नहीं की जाती कि वो रन रोकने में नाकाम रहे और विपक्षी टीम को खुलकर खेलने का मौका दे।
बर्मिंघम टेस्ट में पिटाई का नया अध्याय
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, प्रसिद्ध कृष्णा के लिए हालात और भी खराब हो गए। इंग्लैंड के जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने उन्हें ऐसा निशाना बनाया कि वह एक शर्मनाक रिकॉर्ड के हकदार बन गए। उन्होंने पहले सेशन में 5 ओवर फेंके और 50 रन लुटा दिए, बिना कोई विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 10 का रहा — जो कि किसी भारतीय गेंदबाज के लिए एक स्पेल में अब तक का सबसे खराब इकॉनमी रेट है (कम से कम 5 ओवर वाले स्पेल में), जब से डेटा साल 2006 से रिकॉर्ड किया जा रहा है।
एक ओवर में उड़ाए 23 रन
प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में ही 23 रन बन गए, जिससे इंग्लैंड ने मैच में जबरदस्त वापसी की। जैमी स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में शतक ठोक दिया और इंग्लैंड ने पहले सेशन में करीब 170 रन ठोक दिए। पहले आठ ओवर में कृष्णा ने कुल 61 रन दे दिए, और उनका इकॉनमी रेट 7.63 पहुंच गया। लीड्स टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में 6.40 और दूसरी पारी में 6.10 की दर से रन लुटाए थे।
क्या टीम इंडिया को लेना चाहिए कोई बड़ा फैसला?
टीम इंडिया की गेंदबाजी की धार कमजोर दिख रही है और उसमें सबसे कमजोर कड़ी फिलहाल प्रसिद्ध कृष्णा बनते जा रहे हैं। लगातार दो टेस्ट में रन लुटाने के बाद अब चयनकर्ताओं को और टीम मैनेजमेंट को इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। क्या किसी और युवा गेंदबाज को मौका देना सही रहेगा? क्या प्रसिद्ध को अभी और घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने भेजा जाए?










