बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। इधर इसके पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम लोगों के लिए कई योजनाओं का ऐलान कर दिया। इसमें कलाकारों के लिए पेंशन योजना, गुरु-शिष्य परंपरा योजना, किसानों के लिए प्राकृतिक खेती और कृषि योजनाएं, पुनौराधाम के विकास और दीदी की रसोई जैसी योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को की कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए।

कलाकारों के लिए पेंशन योजना की शुरआत

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत कलाकारों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी। इस योजना से कलाकारों को आर्थिक  मदद मिलेगी। गुरु-शिष्य परंपरा योजना शुरू किया, जिसका मकसद कला को बचाना है।

इसे भी पढ़ें- SIP की किस्‍त हो गई है मिस! तो लग जाएगा इतना बाउंस चार्ज और होगें बड़े नुकसान, जानिए

युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’

बिहार सरकार युवाओं को उनके हुनर के हिसाब से ट्रेनिंग देने के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ (CM Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement (CM PRATIGYA) को शुरू किया है। इस योजना के तहत 12वीं, आईटीआई या ग्रेजुएशन पास युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी, जिसके लिए उन्हें हर महीने 4,000 से 6,000 रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं अगर कोई युवा बिहार से बाहर जाकर इंटर्नशिप करेगा तो उसे रहने और खाने के लिए अलग से पैसा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Have you lost your Driving License? Dont panic, Know how to get duplicate one

इस योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप करने के लिए कितना स्टाइपेंड मिलेगा-

1- 12वीं पास युवाओं को इंटर्नशिप करने पर हर महीने 4000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।

2- डिप्लोमा या ITI पास युवाओं को हर महीना 5000 रुपये दिया जाएगा।

3- ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओं को हर महीना 6000 रुपये दिया जाएगा।

सरकार ने इस साल योजना पर 40.69 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है। इसके अगले 5 सालों में 129 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बनाया गया है। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि पहले साल में 5000 युवाओं को इस योजना में जोड़ा जाएगा। वहीं अगले 5 सालों में 1 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।