Tata Harrier EV Stealth Edition: अगर आपको डार्क और मैट ब्लैक कारों का शौक है तो टाटा का यह नया बैटरी से चलने वाला हॉर्सराइडर आपका दिल जीत लेगा! टाटा मोटर्स ने हाल ही में Harrier EV Stealth Edition लॉन्च किया है, जो न सिर्फ अपने खूंखार लुक बल्कि 490KM तक की रेंज और 309bhp की पावर के साथ इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में तहलका मचा देगा। तो चलिए जानते हैं इस बीस्ट की सभी खास बातें!
Read More – Get Ready for the Next Bhaukaal In Mirzapur 4 – Is Big Change Coming in the Plot? Check Here
Read More – 2025 Tata Punch: A Compact SUV with Big Upgrades? (Fact-Checked & Detailed Review)
डिजाइन
इस स्पेशल एडिशन को “स्टील्थ” नाम इसके पूरी तरह ब्लैक आउट डिजाइन की वजह से मिला है। ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, डार्क बैजेज और मैट ब्लैक बॉडी कलर के साथ यह SUV रात में चलते हुए एक एक्शन मूवी के विलेन जैसी दिखती है। 19-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और स्टील्थ बैजिंग ने इसे और भी मर्डरस लुक दिया है।
इंटीरियर
अब बात करे इसके इंटीरियर की तो अंदर का माहौल भी बाहर जैसा ही डार्क और स्टाइलिश है! पूरा डैशबोर्ड ब्लैक लेदर से कवर किया गया है जिसमें पियानो ब्लैक फिनिश वाले एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल्स दिए गए हैं। सीट्स भी ब्लैक अर्थेटिक लेदर से बनी हैं जो इसकी लग्जरी फील को और बढ़ाती हैं।

परफॉर्मेंस
इस इलेक्ट्रिक बीस्ट के दो वेरिएंट हैं। पहला RWD (रियर-व्हील ड्राइव) जो 235bhp की पावर देता है वही दूसरा AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) जो 309bhp पावर और 504Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इसकी 75kWh की बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट 460KM से 490KM तक की रेंज देते हैं, जो हाईवे और शहर दोनों के लिए परफेक्ट है।
Read More – Aadhaar Linking or Aadhaar Seeding, Know the difference between the two
Read More –Tanzania Bus Accident – 40 Dead, 28 Injured After Tire Burst and Collision
कॉम्पिटिशन
यह इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV, हुंडई Kona Electric और महिंद्रा XUV400 जैसी कारों को सीधी चुनौती देगी। लेकिन इसका डार्क और मर्डरस लुक इसे क्राउड से अलग बनाता है।
