नई दिल्ली: IPL के दौरान सीनियर खिलाड़ियों के सम्मान में जूनियर खिलाड़ी अकसर हैंडशेक करते वक्त अपनी कैप उतार देते हैं। हालांकि, इस बार इस छोटे से इशारे को लेकर कुछ खास इमोशन देखने को मिला, जिसे ब्रॉडकास्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया। क्या यह एमएस धोनी का आईपीएल में आखिरी साल है? यह सवाल पिछले कुछ सालों से हर आईपीएल के दौरान उठता रहा है। हर बार, क्रिकेट पंडित और ब्रॉडकास्टर कहते हैं कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, मगर धोनी हैं, तो हर बार वो अपने फैंस को निराश नहीं करते और अगले साल भी मैदान पर दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग सा माहौल नजर आ रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स लगातार मैच हार रही है, और धोनी का प्रदर्शन भी इस साल पहले जैसा नहीं रहा। धोनी के संन्यास की चर्चा तब और बढ़ी जब RCB और CSK के मैच के बाद विराट कोहली ने धोनी के सम्मान में अपनी कैप उतार दी। सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह एक सम्मानजनक इशारा होता है, लेकिन इस बार ब्रॉडकास्टर ने इसे एक और खास इमोशनल मोमेंट के तौर पर पेश किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “वन लास्ट टाइम।”

RCB बनाम CSK मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। विराट कोहली और जैकब बेथेल ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दी, पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक भी जमाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

चाहे RCB ने अच्छा स्कोर खड़ा किया हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने जोरदार कोशिश की। आयुष म्हात्रे ने 94 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन यह दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लेकर RCB की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैच जीताने में मदद की।