नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (indian preier league) सेशन के बाद भारतीय टीम (india team) को कई सीरीज खेलनी हैं, सबसे बड़ी बात कि ठीक दो साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (icc oneday cricket world cup) भी खेलना है. यह टूर्नामेंट साल 2027 में खेला जाएगा. सवाल उठ रहा है कि क्या वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही रोहित शर्मा  (rohit sharma) सन्यास का ऐलान करेंगे. अगर उन्होंने सन्यास लिया तो फिर भारतीय टीम (indian cricket team) का अगला कप्तान कौन होगा.

ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में बने हैं. रोहित शर्मा (rohit sharma) के सन्यास का सवाल पनपना लाजमी भी है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 को अलविदा बोल चुके हैं. अगर रोहित शर्मा (rohit sharma) ने वनडे स्तर से सन्यास की घोषणा की तो फिर इस प्रारूप का कप्तान कौन होगा. वनडे कप्तान को लेकर ऋषभ पंत (rishabh pant) का नाम भी चल रहा है.

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा कप्तान?

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट (international cricket team) से रोहित शर्मा (rohit sharma) ने सन्यास की घोषणा की तो फिर अगला कप्तान कौन होगा, यह सवाल लोगों के मन में झकोले मार रहा है. उम्मीद है कि रोहित शर्मा (rohit sharma) की जगह ऋषभ पंत (rishabh pant) को टीम इंडिया का वनडे कप्तान नियुक्त किया जा सकात है. अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस के लिए यह किसी गुड न्यूज की तरह होगा.

ऋषभ पंत (rishabh pant) विकेटकीपर के साथ धमाकेदार बल्लेबाज हैं जो दबाव में भी मैच जीताने की क्षमता रखते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी रोहित शर्मा ने अपने सन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है. समाचारों में उनके सन्यास को लेकर इस तरह का दावा किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं.

वनडे वर्ल्ड कप से पहले लिया सन्यास तो होगा झटका

सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस उनके जल्द सन्यास की गवाही दे रहे हैं. अगर वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित ने सन्यास लिया तोफिर किसी बड़े झटके की तरह होगा. एक अनुभवी खिलाड़ी और एक सफल कप्तान की भरपाई करना काफी मुश्किल होगा.

चयनकर्ताओं के सामने कप्तान चुनना भी किसी चुनौती की तरह बन सकता है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं, जो सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. भारत ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप और फिर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की है.