कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नया अपडेटेड Maruti Grand Vitara 2025 अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ धूम मचा रहा है। वहीं दूसरी तरफ Honda Elevate कुछ खास फीचर्स है जो आजकल इस सेगमेंट में एक्सपेक्टेड हो चुके हैं। सिर्फ फीचर्स ही नहीं, Grand Vitara में एक अतिरिक्त पावरट्रेन और ड्राइवट्रेन ऑप्शन भी मिलता है। तो आइए जानते हैं 5 ऐसी खास बातें जो मारुति की Grand Vitara होंडा एलेवेट से बेहतर बनाती हैं।
Read More – Buy Waterproof Smartphones Motorola Edge 50 Fusion At Rs 22999 on Flipkart
Read More – Tata Altroz racer : Maruti Suzuki baleno का बैंड बजने लॉन्च हुआ Tata का यह बाजीगर, जाने संपूर्ण डिटेल्स
पैनोरमिक सनरूफ
होंडा एलेवेट में रेगुलर सनरूफ मिलता है जो ज्यादातर खरीदारों के लिए पर्याप्त हो सकता है। लेकिन ग्रैंड विटारा एक स्टाइलिश पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है जो केबिन में ज्यादा रोशनी आने देता है और एक स्पेसियस फील देता है। यह फीचर अब मिड-वेरिएंट Zeta (O) से ही मौजूद है, जिससे यह और भी एक्सेसिबल हो गया है।
360-डिग्री कैमरा
अब बात करे इसके दूसरे फीचर्स की तो टाइट स्पेस में पार्क करने या ब्लाइंड स्पॉट्स को कम करने के लिए 360-डिग्री कैमरा बेहद जरूरी होता है। ग्रैंड विटारा में यह फीचर दिया गया है, जबकि एलेवेट में सिर्फ बेसिक रिवर्स कैमरा ही मिलता है। हालांकि, एलेवेट में लेन वॉच कैमरा जरूर दिया गया है जो लेन बदलते समय मदद करता है लेकिन फिर भी 360-डिग्री कैमरा ज्यादा बेहतर साबित होता है।
वेंटिलेटेड सीट्स
भारत की गर्म हवा में वेंटिलेटेड सीट्स एक बेहतरीन फीचर साबित होते हैं। ग्रैंड विटारा में यह फीचर दिया गया है, जबकि एलेवेट में आपको सिर्फ AC पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि, होंडा वेंटिलेटेड सीट कवर को एक्सेसरी के तौर पर ऑफर करता है, लेकिन यह फैक्ट्री-फिटेड फीचर जैसा कम्फर्ट नहीं देता।
हेड-अप डिस्प्ले
ग्रैंड विटारा में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) मिलता है जो स्पीड, टाइम और बाकी जरूरी जानकारियों को विंडस्क्रीन पर प्रोजेक्ट करता है। एलेवेट में यह फीचर नहीं दिया गया है, जिससे ड्राइवर को डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर नजर रखनी पड़ती है।
Read More – Royal Enfield Bullet Once Cost Just ₹18,700, Vintage Bill Stuns Social Media
Read More – Palak Tiwari Glamorous Photos – Check Out Her 8 Most Killer Photoshoots
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन
दोनों SUV में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं, लेकिन ग्रैंड विटारा में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प भी मौजूद है। यह पावरट्रेन 27.97 kmpl तक का शानदार माइलेज देता है और 1.5L इंजन के साथ 116 PS पावर और 141 Nm टॉर्क पैदा करता है। एलेवेट में ऐसा कोई विकल्प नहीं है।










