मुंबई: महाराष्ट्र में मस्जिदों (Masjid) से लाउडस्पीकरों को लेकर विवाद एक बार फिर गहरा गया है। भाजपा नेता किरीटी सोमैया ने कहा है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकरों की आवाज बंद होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में मस्जिदों के नाम पर अतिक्रमण किया गया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शनिवार (12 अप्रैल) को कहा, “मस्जिदों से लाउडस्पीकरों से तेज आवाज अब बंद होनी चाहिए। हाल के सालों में धर्म का तीन तरह से दुरुपयोग हुआ है: एक तरफ इसका इस्तेमाल एक खास एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है।
Mumbai, Maharashtra: BJP leader Kirit Somaiya says, “The loud noise from mosque loudspeakers should now come to an end. In recent years, religion has been misused in three ways: on one hand, it has been used to push a particular agenda; on another, extremist propaganda has been… pic.twitter.com/KW2jgnGach
— IANS (@ians_india) April 12, 2025
कट्टरपंथी प्रचार किया जाता रहा
उन्होंने आगे कहा, “दूसरी तरफ लाउडस्पीकर के जरिए कट्टरपंथी प्रचार किया जाता रहा है और तीसरी तरफ मस्जिदों के नाम पर जमीन पर अतिक्रमण किया जाता रहा है। इस संबंध में अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार ने उचित नियम लागू किए हैं। मैं देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले का स्वागत करता हूं।
ये भी पढ़ेें: ममता बनर्जी का खौला खून, कह डाली सरकार के खिलाफ की बात, क्या जनता देगी शेरनी का साथ!










