पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता आरिफ जिलानी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ एक पोस्टर जारी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वर्दी में दिखाया गया है। यह पोस्टर राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के सामने लगाया गया है। आरिफ जिलानी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर नीतीश कुमार के रुख की आलोचना करते हुए यह पोस्टर जारी किया है।
राजनीति में हलचल मच गई
बताया जा रहा है कि जिलानी इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की चुप्पी और उनके रुख से नाराज हैं। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें संघ से जुड़ा दिखाने की कोशिश की है। इस पोस्टर के जारी होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। जेडीयू नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं आरजेडी खेमे में भी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
आरिफ जिलानी ने यह पोस्टर ऐसे समय लगाया है जब बिहार में गठबंधन की राजनीति पहले से ही अस्थिर है और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। यह पहली बार नहीं है जब बिहार की राजनीति में इस तरह का पोस्टर वार देखने को मिला हो।
#WATCH | Patna | RJD leader Arif Jilani puts up a poster criticising Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar over his stand on the Waqf Amendment Bill
The poster has been put opposite the residence of RJD leader & former CM Rabri Devi. pic.twitter.com/GZUrXnX9RE
— ANI (@ANI) April 4, 2025
नाराजगी देखी जा सकती
इससे पहले भी कई बार राजनीतिक दल एक दूसरे पर तंज कसने के लिए पोस्टर का सहारा ले चुके हैं। पटना की दीवारें अक्सर ऐसे राजनीतिक पोस्टरों से भरी रहती हैं, जो नेताओं की नीतियों और फैसलों पर सवाल उठाते हैं। अब देखना यह है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पोस्टर विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। क्या वह इस पर कोई बयान देंगे या इसे नजरअंदाज कर देंगे?
वहीं, राजद नेतृत्व भी इस मामले पर चुप है कि यह जिलानी का निजी कदम है या पार्टी की ओर से कोई संकेत। बिहार की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार यह मुद्दा वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़ा है, जिससे राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: EPFO पेंशन में हो गई इतने की बढ़ोतरी, लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी, जानें यहां पूरा सच










