पटना: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रदर्शन के बाद सोमवार को मध्य नागपुर में हिंसक घटनाएं हुईं. इस बीच बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बजरंग दल हो या विश्व हिंदू परिषद, ये लोग दंगाई हैं. ये संविधान के खिलाफ हैं. ये देशद्रोही हैं. ये इंसानियत के विरोधी हैं. इन लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा, “ऐसा संगठन और ऐसे लोग जो संविधान से ऊपर उठकर गीता, कुरान, बाइबिल और उदार मानवीय मूल्यों की आध्यात्मिकता के खिलाफ जाते हैं, उन्हें जेल या श्मशान में होना चाहिए.

नफरत तलाशने की जरूरत नहीं

देश की संप्रभुता, संस्कृति और आध्यात्मिकता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. इन सभी को सरकार से संरक्षण मिलता है. हाथी के खाने के कुछ दांत होते हैं और दिखाने के कुछ दांत. इन लोगों को पूरा संरक्षण मिलता है.” सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, “अब यह तय करने का समय नहीं है कि औरंगजेब या कोई और इतिहास सही है या गलत. हर चीज में सत्ता और राजनीति तलाशने की जरूरत नहीं है. हर मिनट और हर सेकंड नफरत तलाशने की जरूरत नहीं है. इसलिए मेरा साफ मानना ​​है कि देश की तरक्की प्रभावित हो रही है.

हिरासत में भी लिया है

देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. अंतरराष्ट्रीय नीति प्रभावित हो रही है. इस पर सोचने की जरूरत है. आपको बता दें कि औरंगजेब की मजार हटाने की मांग के बाद नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में अब तक पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। मंगलवार (मार्च 18, 2025) की रात पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाकों में शांति बहाल करने के लिए ‘रूट मार्च’ निकाला। घटना के बाद से राजनीति भी लगातार तेज हो रही है।

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर को जिस शख्स ने दिया… अब निकलेगी हेकड़ी, गुनाह का मिला सजा