नई कार खरीदते समय कौन कौन सा Insurance लेना बेहद जरूरी, देखें

Car Insurance: नई कार खरीदने समय अक्सर लोगों को बीमा करना पड़ता है और बीमा करना बेहद जरूरी भी होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिनको गाड़ी खरीदने समय बीमा करना तो जरूरी समझ आता है. लेकिन कौन सा बीमा जरूरी होता है और उसे जरूर करवाना चाहिए उसके बारे में जानकारी नहीं होती है. जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है और जान लें की कौन सा बीमा जरूर करवाना चाहिए?

- Advertisement -

फर्स्ट पार्टी बीमा

इसके अलावा नई कार खरीदते समय आपको फर्स्ट पार्टी बीमा जरूर करवाना चाहिए जो कि लोग करवाते भी हैं, क्योंकि इसका मुख्य काम होता है कि अगर गाड़ी में किसी तरह का कोई चोट या फिर गाड़ी से किसी तरह का कोई नुकसान होता है तो उसका भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है.

थर्ड पार्टी बीमा

नई कार खरीदने समय आपको थर्ड पार्टी बीमा जरूर करवाना चाहिए जो कानूनी रूप से हर वाहन के लिए जरूरी भी होता है. जिसका मुख्य काम केवल तीसरे पक्ष को हुए नुकसान को भरना होता है और इसमें शारीरिक चोट के अलावा अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसे भी इस बीमा के अंदर जोड़ा जाता है और उसका भुगतान थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कंपनियां करती हैं. इसीलिए आज के समय में बिना बीमा की गाड़ी चलाना सड़कों पर कानूनन अपराध माना जाता है.

- Advertisement -

ध्यान देने योग्य बातें

दिमाग खरीदते समय आप हमेशा किस बात का ध्यान रखें की कंपनी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को किस आधार पर तय कर रही है. इसका मतलब है कि अगर आपकी गाड़ी कहीं चोरी हो जाती है या उसमें आग लगने की वजह से पूरा जल जाती है तो उसके लिए कंपनी के पास क्या प्लान है.

- Advertisement -

For you

Tata Tiago 2025 NRG लॉन्च, कीमत भी 7.2 लाख रुपए तक

Tata Tiago NRG 2025: टाटा मोटर्स ने अपने बेस्ट...

26.32kmpl माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ Maruti Xl6 का CNG वेरिएंट, देखें कीमत

Maruti Xl6 CNG: मारुति Xl6 के सीएनजी वेरिएंट को...

Hyundai Creta 2025 में क्या है खास और कितनी है कीमत

Hyundai Creta 2025: हुंडई मोटर्स की ओर से पिछले...

Topics

Related Articles

Popular Topics